Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anurag Kashyap hilarious reply to netizens trending happy birthday charsi anurag on social media

यूजर्स ने अनुराग कश्यप को कहा- हैप्पी बर्थडे चरसी, डायरेक्टर ने दिए मजेदार जवाब

डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उनके बेबाक बयानों को लेकर जाना जाता है। वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। आज जब वह अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यूजर्स उन्हें चरसी बोलकर विश कर रहे हैं।...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 Sep 2020 07:23 AM
हमें फॉलो करें

डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उनके बेबाक बयानों को लेकर जाना जाता है। वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। आज जब वह अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यूजर्स उन्हें चरसी बोलकर विश कर रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर  #HappyBirthdayCharsiAnurag ट्रेंड कर रहा है। खैर, अनुराग भी इस तरह बर्थडे विश करने वाले यूजर्स को मजेदार अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

ट्विटर पर अनुराग कश्यप के मीम शेयर किए जा रहे हैं। अनुराग ने ट्वीट किया, ''उफ इतना चरसी प्यार। काश कि होश में भी इतना ही प्यार मिले आप सबसे। #HappyBirthdayCharsiAnurag के लिए आपका शुक्रिया।'' एक यूजर ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे पुड़िया किंग।'' इसके जवाब में अनुराग ने लिखा, ''धन्यवाद मेरी चरस की पुड़िया।''

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020

इससे पहले अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के साथ व्हाट्सऐप पर हुई चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। अनुराग ने यह भी साफ किया है कि वह दिवंगत एक्टर के साथ काम क्यों नहीं करना चाहते थे। 

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020

अनुराग ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे दुख है कि मैं ऐसा कर रहा हूं, लेकिन यह चैट उनके निधन से तीन सप्ताह पहले की है। 22 मई को उनके मैनेजर के साथ बातचीत हुई। अब तक मैंने इसे शेयर नहीं किया, लेकिन अब इसकी जरूरत महसूस हुई। हां मैं अपने कारणों की वजह से उनके साथ काम नहीं करना चाहता था।'' इस चैट में मैनेजर ने अनुराग से सुशांत को फिल्म में कास्ट करने की बात कही थी जिस पर अनुराग ने लिखा था कि वह परेशान करने वाला शख्स है। 

— The Geeky Medic (@Indiianviking) September 9, 2020

— Saurabh Aggarwal🇮🇳 (@iam_saurabh007) September 9, 2020

— Samikshya Samanta (@Samikshya2998) September 10, 2020

— śambít 2.O (@aur_bataaao) September 9, 2020

इसके अलावा अनुराग ने सुशांत के मैनेजर के साथ हुई एक और व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। दोनों ने सुशांत के निधन वाले दिन बात की थी। चैट में अनुराग, सुशांत के निधन पर दुख व्यक्त करते हैं। उन्होंने चैट में सुशांत को कास्ट नहीं करने का कारण बताया। उन्होंने लिखा, मुकेश ने मुझे बताया था कि सुशांत मेरी फिल्म करना चाहते हैं लेकिन फिर सुशांत ने मुझसे बात नहीं की और मैंने फिल्म बंद कर दी। इसके आगे अनुराग लिखते हैं कि मुझे सुशांत से एक बार बात करनी चाहिए थी। बहुत बुरा लग रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें