यूजर्स ने अनुराग कश्यप को कहा- हैप्पी बर्थडे चरसी, डायरेक्टर ने दिए मजेदार जवाब
डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उनके बेबाक बयानों को लेकर जाना जाता है। वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। आज जब वह अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यूजर्स उन्हें चरसी बोलकर विश कर रहे हैं।...
डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उनके बेबाक बयानों को लेकर जाना जाता है। वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। आज जब वह अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यूजर्स उन्हें चरसी बोलकर विश कर रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर #HappyBirthdayCharsiAnurag ट्रेंड कर रहा है। खैर, अनुराग भी इस तरह बर्थडे विश करने वाले यूजर्स को मजेदार अंदाज में जवाब दे रहे हैं।
ट्विटर पर अनुराग कश्यप के मीम शेयर किए जा रहे हैं। अनुराग ने ट्वीट किया, ''उफ इतना चरसी प्यार। काश कि होश में भी इतना ही प्यार मिले आप सबसे। #HappyBirthdayCharsiAnurag के लिए आपका शुक्रिया।'' एक यूजर ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे पुड़िया किंग।'' इसके जवाब में अनुराग ने लिखा, ''धन्यवाद मेरी चरस की पुड़िया।''
Uff itna charsi pyaar .. kaash ki hosh mein bhi itna hi pyaar mile aap sabse .. thank you for your #HappyBirthdayCharsiAnurag
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
इससे पहले अनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के साथ व्हाट्सऐप पर हुई चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। अनुराग ने यह भी साफ किया है कि वह दिवंगत एक्टर के साथ काम क्यों नहीं करना चाहते थे।
Thank you meri charas ki gudiya .. https://t.co/pb7dwUAvpq
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
अनुराग ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे दुख है कि मैं ऐसा कर रहा हूं, लेकिन यह चैट उनके निधन से तीन सप्ताह पहले की है। 22 मई को उनके मैनेजर के साथ बातचीत हुई। अब तक मैंने इसे शेयर नहीं किया, लेकिन अब इसकी जरूरत महसूस हुई। हां मैं अपने कारणों की वजह से उनके साथ काम नहीं करना चाहता था।'' इस चैट में मैनेजर ने अनुराग से सुशांत को फिल्म में कास्ट करने की बात कही थी जिस पर अनुराग ने लिखा था कि वह परेशान करने वाला शख्स है।
#HappyBirthdayCharsiAnurag.
He ain't gonna smoke on this birthday. Definitely worst year for him. 😂
Aur kitne achhe din chahiye. pic.twitter.com/SJMKktyGKQ
— The Geeky Medic (@Indiianviking) September 9, 2020
#HappyBirthdayCharsiAnurag
Marijuana is Green
Ecstacy is Blue
Itni charas mat le tu pic.twitter.com/UavXDlpoqW
— Saurabh Aggarwal🇮🇳 (@iam_saurabh007) September 9, 2020
😂😂Pudiya king😂😂 #HappyBirthdayCharsiAnurag Bada aaya SSR ko problematic bolne wala.. Khud charsi, ganjedi hai... 😂😂
— Samikshya Samanta (@Samikshya2998) September 10, 2020
Wish you a very #HappyBirthdayCharsiAnurag 🚬 It’s tough time as your dealer is behind the bar. Our condolences with your pudiya gang #PudiyaBollywood @anuragkashyap72 🚬 pic.twitter.com/g5RKF8mjtT
— śambít 2.O (@aur_bataaao) September 9, 2020
इसके अलावा अनुराग ने सुशांत के मैनेजर के साथ हुई एक और व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। दोनों ने सुशांत के निधन वाले दिन बात की थी। चैट में अनुराग, सुशांत के निधन पर दुख व्यक्त करते हैं। उन्होंने चैट में सुशांत को कास्ट नहीं करने का कारण बताया। उन्होंने लिखा, मुकेश ने मुझे बताया था कि सुशांत मेरी फिल्म करना चाहते हैं लेकिन फिर सुशांत ने मुझसे बात नहीं की और मैंने फिल्म बंद कर दी। इसके आगे अनुराग लिखते हैं कि मुझे सुशांत से एक बार बात करनी चाहिए थी। बहुत बुरा लग रहा है।