फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAnupamaa Anuj Kapadia aka Gaurav Khanna pulls Nidhi Shahs legs for her latest photoshoot Entertainment News India

Anupamaa की बड़ी बहू ने करवाया फोटोशूट, अनुज कपाड़िया ने खींची टांग

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के लगभग सभी कलाकार सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट करते हैं। इन कलाकारों की ज्यादातर पोस्ट सीरियल अनुपमा से ही जुड़ी हुई रहती हैं। एक्ट्रेस निधि शाह इस...

Anupamaa की बड़ी बहू ने करवाया फोटोशूट, अनुज कपाड़िया ने खींची टांग
Garima Singhटीम, लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 29 Nov 2021 06:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के लगभग सभी कलाकार सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट करते हैं। इन कलाकारों की ज्यादातर पोस्ट सीरियल अनुपमा से ही जुड़ी हुई रहती हैं। एक्ट्रेस निधि शाह इस सीरियल में अनुपमा की बड़ी बहू किंजल शाह की भूमिका अदा करती हैं और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरों को शेयर किया है। निधि शाह इस सीरियल के सेट पर फ्री होते ही जमकर फोटोशूट करवाती हैं। वैसे इसमें तो कोई नई बात नहीं है लेकिन उनकी तस्वीरों पर आया एक रिएक्शन अब हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। 

फैंस कर रहे हैं निधि की तारीफ 

इन तस्वीरों में निधि शाह ने ऑफ व्हाइट रंग की डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है। निधि शाह का ये लुक आप अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे। निधि की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'सीरियल की तरह ही आपकी हर तस्वीर हिट रहती है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'किंजल जैसा कोई नहीं।'

गौरव ने खींची निधि की टांग 

गौरव खन्ना ने निधि शाह की इन तस्वीरों पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है कि आपके चेहरे पर मुस्कान तो जरूर आएगी। दरअसल निधि शाह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'किंजल का लिटिल डोजॉ।' इस पर गौरव ने कमेंट किया है, 'एक्चुअली में ये काफी लिटिल (छोटा) है।'

कुछ ऐसे आगे बढ़ेगी कहानी 

अनुपमा की कहानी अगले हफ्ते ही नया मोड़ लेने वाली है। शाह परिवार मिलकर बा और बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह मनाने वाला है। इस जश्न में अनुज और अनुपमा भी शामिल होंगे। इसी जश्न के बीच बा को हार्ट अटैक आएगा और शाह परिवार की खुशियां एक बार फिर से मिट्टी में मिल जाएंगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें