Anupam Wedding Video : अनुपमा और अनुज की हुई शादी, फेरों का वायरल हुआ वीडियो
शो अनुपमा को काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ दिनों से अनुपमा की शादी का ट्रैक चल रहा है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और सभी को अब बस अनुपमा और अनुज को बतौर पति-पत्नी देखने का इंतजार है।

इस खबर को सुनें
अनुपमा और अनुज की शादी को लेकर इन दिनों फैंस काफी एक्साइटेड हैं। काफी समय से फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली अनुज और अनुपमा एक हो गए हैं। दरअसल, अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुज और अनुपमा की शादी का सीन चल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अनुज, अनुपमा की मांग में सिंदूर लगा रहे हैं और फिर वह उन्हें मंगलसूत्र पहनते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस इतने खुश हैं कि सभी कमेंट सेक्शन में दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों अब इस सीन को टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं। दोनों के कॉस्ट्यूम की बात करें तो अनुज ने रेड कलर की शेरवानी पहनी है और इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का सहरा।
वहीं अनुपमा ने व्हाइट और रेड कलर की साड़ी। इसके साथ ही अनुपमा ने हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है। दुल्हन के जोड़े में अनुपमा काफी खूबसूरत लग रहे हैं। अनुपमा की खूबसूरती की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। वैसे वीडियो में आपको वरनाज भी दिखेंगे जो दोनों को देखते हैं और उनके एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि वह इस शादी से कितने नाखुश हैं।
बता दें कि शादी के सीन के दौरान आपको अनुपमा मां की ड्यूटी भी निभाएंगी। वह सभी को यही बताना चाहती हैं कि एक मां कभी भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं छूट पाती हैं। चाहे उनकी शादी ही क्यों ना हो। वह बच्चों से कहती हैं कि भले ही उनकी और अनुज की शादी है, लेकिन वह अपने बच्चों को कभी भूलेंगी नहीं।
अनुपमा के बारे में बता दें कि इस शो को अभी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये शो टीवी के टॉप शोज में से एक है। शो शुरुआत से ही टीआरपी की चार्ट में टॉप पर रहता है। फिल्म की स्टोरीलाइन और अनुपमा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। बता दें कि शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं। अनुज का किरदार गौरव खन्ना, काव्या का मदालसा शर्मा और वनराज का सुधांशु पांडे ने।
यह भी पढ़ें - Anupama Spoiler Alert: यूएसए जाने से पहले ये काम करेगी मालविका, अनुपमा की शादी में तमाशा करेगा वनराज?
वैसे बता दें कि इस शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से मेकर्स ने डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर इसका ओटीटी वर्जन अनुपमा चली अमेरिका रिलीज किया। इस शो को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसे भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।