फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAnupama actress Rupali Ganguly shares her vacation pics a fan pulled her legs because of his slippers Entertainment News India

Anupama: रूपाली गांगुली के वेकेशन की फोटोज को देखकर फैन ने खींची टांग, पूछा ‘साढ़े 300 रुपये वाली चप्पल?’

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की मेन हीरोइन रूपाली गांगुली वीकेंड आते ही अपना बैग पैक कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वो इस वीकेंड सिर्फ और...

Anupama: रूपाली गांगुली के वेकेशन की फोटोज को देखकर फैन ने खींची टांग, पूछा ‘साढ़े 300 रुपये वाली चप्पल?’
Garima Singhटीम, लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 12 Nov 2021 09:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की मेन हीरोइन रूपाली गांगुली वीकेंड आते ही अपना बैग पैक कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वो इस वीकेंड सिर्फ और सिर्फ घूमने ही वाली हैं। इन तस्वीरों में रूपाली गांगुली एक दम बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। ब्लू जींस और ओवर साइज शर्ट में रूपाली कमाल की लग रही हैं। इस लुक में उनका हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल तो और भी जंच रहा है, लेकिन एक फैन की नजर उनकी चप्पलों पर जा पड़ी है। इस फैन ने इस अंदाज में एक्ट्रेस की टांग खींची हैं, खुद वो भी खिलखिला उठेंगी।  

रूपाली ने पहनी साढ़े 300 रुपये वाली चप्पल?  

इस फैन ने रूपाली गांगुली की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या ये अनुपमा के वही साढ़े तीन सौ रुपये वाली चप्पल है?’ दरअसल सीरियल में अनुपमा में रूपाली का किरदार किसी बड़े फंक्शन में हमेशा अपनी साढ़े तीन सौ रुपये वाली चप्पल निकालती है। जब वो पहली दफा अनुज कपाड़िया से मिली थी, तब भी उसने यही चप्पल पहनी हुई थी। इस रीयूनियन पार्टी में अनुपमा की इस चप्पल का एक सितारा टूट गया था, जिसके बाद उसने घर आकर इसका खूब रोना रोया था।

एक्ट्रेस ने ली शो से छुट्टी  

अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी रूपाली गांगुली परिवार को भरपूर समय देती हैं। वीकेंड आते ही एक्ट्रेस ने परिवार संग ट्रिप पर जाने के लिए छुट्टी भी ले ली है। रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी रूपाली गांगुली हर किसी की खुशियों का पूरा-पूरा ख्याल रखती हैं और उनका यही अंदाज लोगों को खूब भाता है।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा में आया नया मोड़  

अनुपमा के करेंट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। जबसे अनुज ने शाह परिवार के सामने इस बात का जिक्र किया है कि वो अनुपमा को चाहता है, तबसे पूरी कहानी ही पलट गई है। आने वाले दिनों में बाबू जी दोनों की शादी करवाने के लिए कई जतन करते हुए नजर आएंगे।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें