सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद थी। आज भी फैन्स दोनों की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अंकिता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। अंकिता और सुशांत के गले लगे हुए फोटो के साथ अंकिता का एक ऑडियो सुनाई दे रहा है।
ऑडियो में अंकिता से पूछा जाता है कि वह सुशांत को आखिरी बार क्या संदेश देना चाहेंगी? अंकिता कहती हैं, मैं बस इतना ही कहूंगी सुशांत को कि बहुत लोग हैं प्यार करने के लिए। तुम्हारे लिए पूरा देश खड़ा है। तुम्हें सिर्फ एक हाथ बढ़ाना है और वापस अपने पास बुलाना है और वो आ जाए।
हाल ही में अंकिता ने सुशांत का पैराग्लाइडिंग वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अंकिता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था, 'काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे यार फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्योंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों में, हम भी तेरे यार खुश थे।'
काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे.
यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार ,
क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे pic.twitter.com/KDKbkc1Jvn
— Ankita lokhande (@anky1912) September 1, 2020
'तुझे ऊंचा उड़ता देख कर, इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार, क्योंकि जब तू यहां जमीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हसेगा, ना रोएगा फिर कभी ना जिएगा बस सोएगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब।'
रिया के भाई के गिरफ्तार होने पर अंकिता का पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शौविक चक्रवर्ती और पूर्व कर्मी सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया है। शौविक और सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने ॐ का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हर हर महादेव। सच की जीत होगी।