Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ankita lokhande boyfriend vicky jain powerfull message in support of actress

अंकिता लोखंडे को लेकर ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन ने लिखा मैसेज- कई लोग पसंद करेंगे, लेकिन कुछ आपकी कद्र नहीं करेंगे

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे की लाइफ में विक्की जैन आए। अंकिता और विक्की एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और साथ ही हर मुश्किल घड़ी में दोनों एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। अब...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 Sep 2020 09:03 AM
share Share

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे की लाइफ में विक्की जैन आए। अंकिता और विक्की एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और साथ ही हर मुश्किल घड़ी में दोनों एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। अब हाल ही में शिबानी दांडेकर ने अंकिता को लेकर ताना मारा कि वह  2 सेकेंड का फेम पाना चाहती हैं।

अंकिता ने शिबानी को इसका करारा जवाब भी दिया। अब विक्की ने अंकिता के लिए एक मैसेज शेयर किया है। विक्की ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, पसंद किए जाने में और कद्र किए जाने में फर्क होता है। आपको कई लोग पसंद करेंगे, लेकिन कुछ आपकी कद्र नहीं करेंगे। 

विक्की ने इस पोस्ट में किंग और क्वीन भी लिखा है। अंकिता ने भी विक्की के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

अंकिता ने रिया पर साधा था निशाना

अंकिता ने लिखा था, 'मुझसे बार-बार पूछ जा रहा है कि क्‍या लगता है यह मर्डर है या सुसाइड? इसलिए मैं बता दूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह मर्डर है या इसके लिए कोई विशेष शख्‍स जिम्‍मेदार है। मैंने हमेशा मेरे दिवंगत दोस्‍त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्‍याय की बात कही है और मैं उसके परिवार के साथ खड़ी हूं और जांच एजेंसियों को सच बाहर लाना चाहिए।'

अंकिता ने आगे लिखा था, 'जब वह अच्छे से सुशांत की दिमागी हालत के बारे में जानती थीं कि वह डिप्रेशन में हैं तो क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था?" यह किस तरह की मदद है। उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि कोई भी व्यक्ति वही कदम उठाता, जो सुशांत ने कथित तौर पर उठाया। उस समय वह सुशांत के सबसे ज्यादा करीब थीं। एक तरफ वह कहती हैं कि वह सुशांत की सेहत के लिए सभी डॉक्टर्स से को-ऑर्डिनेट कर रही थीं, दूसरी तरफ वह उनके लिए ड्रग्स से जुड़े लोगों से संपर्क में थीं।'

शिबानी ने अंकिता को कहा- वह फेम चाहती हैं

अंकिता के इस स्टेटमेंट से रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी ने उल्टा अंकिता पर निशाना साधा। शिबानी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'यह महिला साफ तौर पर दो सेकेंड की फेम चाहती है। रिया को फिजूल में टारगेट कर रही हैं। जबकि ये कभी सुशांत संग अपने रिलेशनशिप को मैनेज ही नहीं कर पाईं। इन सभी चीजों के पीछे इनका हाथ रहा, अब इन्हें घेरना जरूरी है।' 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें