'बहुत काम बाकी है पापा, उसको मारना है..', कड़क है एनिमल का टीजर, रणबीर-बॉबी के साथ अनिल का भी दिखा स्वैग
Animal Teaser: रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत रणबीर कपूर और रश्मिका के साथ होती है। इसके बाद रणबीर डिफरेंट लुक में दिखते हैं।

Animal Teaser: बीते लंबे वक्त से दर्शकों को एनिमल के टीजर का इंतजार था और अब ये पूरा हो गया है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर कुछ हैशटैग्स भी ट्रेंड कर रहे हैं।
कैसा है टीजर
फिल्म एनिमल का टीजर एक्शन से भरपूर है। टीजर की शुरुआत में दिखता है कि रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना से बात करता है। वहां ऐसा दिखता है कि ये दोनों रिश्ते के लिहाज से बात कर रहे हैं। लेकिन पिता का नाम सुनकर रणबीर अजीब सा बर्ताव करने लगता है। रणबीर के पिता के रोल में अनिल कपूर हैं, जो उसे थप्पड़ मारते दिखते हैं। वहीं टीजर आगे बढ़ता है, जहां रणबीर बड़ी दाढ़ी-मूंछों में दिख रहे हैं। रणबीर इस लुक में स्वैग के साथ दिख रहे हैं। वहीं टीजर के आखिर में बॉबी देओल दिखते हैं।
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म..
बता दें कि रणबीर कपूर के लिए ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि अभी तक उन्हें ऐसे वॉयलेंट रोल में कभी भी देखा नहीं गया है। टीजर के बाद साफ हो गया है कि वो काफी डेंजरस अवतार में दर्शकों के सामने आएंगे। याद दिला दें कि पहले ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। अब फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी।
रणबीर-रश्मिका की जोड़ी
गौरतलब है कि रणबीर कपूर की फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को लीड रोल में साइन करने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में खबर आई कि परिणीति नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना इस फिल्म में लीड रोल करती नजर आएंगी। रणबीर कपूर और रश्मिका की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आने वाली है। रश्मिका अभी तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं और साउथ की बड़ी स्टार हैं और कुछ हिंदी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
