Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़animal actor bobby deol tells what he was thinking while doing abrar role talks about climax scene with ranbir kapoor

एनिमल में अबरार बनकर गंदा फील कर रहे थे बॉबी देओल, बताया- दिन में हत्या के बाद रात में बैठकर...

बॉबी देओल ने एनिमल में डरावना रोल प्ले किया है। उनके भाई सनी देओल को भी फिल्म में कुछ चीजें पसंद नहीं आईं। अब बॉबी ने बताया कि वह खुद अबरार का रोल करने में गंदा महसूस कर रहे थे लेकिन...

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 19 Dec 2023 10:19 AM
share Share
Follow Us on

एनिमल में बॉबी देओल ने विलन का रोल निभाया, जिस पर लोगों की अलग-अलग राय है। हालांकि इस बात पर हर कोई सहमत है कि उनकी एक्टिंग दमदार थी। मूवी को लोगों ने पसंद किया, जिसका सबूत बॉक्स ऑफिस पर दिख चुका है। बॉबी देओल के घरवाले फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब खुद बॉबी ने बताया है कि शुरुआत में उन्हें अबरार का रोल करने में घिन आ रही थी। बॉबी ने बताया कि खुद को ये रोल करने के लिए कैसे समझाया। 

शूटिंग के कुछ दिन थे परेशान करने वाले
बॉबी देओल ने जब एनिमल शूटिंग शुरू की तो कुछ दिन तक उन्हें अपना रोल खराब लगता रहा। फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में उन्होंने बताया, हां जब मैंने शूटिंग शुरू की तो मुझे बहुत गंदा लगता था। लेकिन जब मैंने अहसास किया कि सिर्फ एक किरदार निभा रहा हूं तो इतना बुरा क्यों फील कर रहा हूं? फिर मैंने उन्हीं लोगों के साथ जिनके साथ सीन में जो भी किया है, शाम को साथ में बैठकर खाना खा रहे थे तो सब कुछ नॉर्मल लगा। 

नहीं सोचा कि विलन हूं
वहां मौजूद विक्रांत मैसी ने भी कहा कि फिल्म में वह बहुत डरावने थे। दिन में वह 20 लोगों को मार रहे थे औऱ रात को हम साथ में बैठकर डिनर कर रहे थे और खेती-किसानी पर बात कर रहे थे। रणबीर कपूर के साथ हुए क्लाइमैक्स सीन पर बॉबी बोले, आपकी जिंदगी में बहुत कुछ होता है। कई बार आप हर्ट होते हैं। जब मैं फिल्म कर रहा था, मुझे स्टोरी सुनाई गई तो मैंने नहीं सोचा कि मैं विलन हूं। मुझे बताया गया था कि मेरे दादाजी थे जिन्होंने मेरे सामने आत्महत्या कर ली थी और मुझे इतना शॉक लगा कि मेरी आवाज चली गई। मैंने अपने दिमाग में वही रखा।

दर्द पागल बना देता है
बॉबी आगे बोलते हैं, और मैंने अपने परिवार के बारे में सोचा। देओल फैमिली बहुत इमोशनल है। लेकिन एक-दूसरे के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। मैं 54 साल का हूं। मेरे जीवन में बहुत कुछ हुआ है। मैंने दुख झेला है, खुशी देखी है। दर्द आपको पागल बना देता है। 

रणविजय, अबरार की जर्नी एक
बॉबी ने कहा, उनके अबरार और रणबीर के रणविजय के रोल की जर्नी एक सी है। जब आप फिल्म देखेंगे। मुझे और रणबीर को लड़ते देखेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे कि विलन कौन है हीरो कौन है। क्योंकि उनकी जर्नी भी ऐसी ही रही है।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें