'गदर 2' पर 'जवान' के भारी पड़ने पर अनिल शर्मा बोले- शाहरुख-सलमान की फिल्मों को तो फैंस अब...
सनी देओल की फिल्म गदर 2, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर है। सनी को सालों बाद ये सक्सेस मिली है और इससे ना सिर्फ वह बल्कि गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी काफी खुश हैं।

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने कई फिल्मों के साथ शाहरुख खान की फिल्म पठान को पछाड़ दिया है सबसे ज्यादा कमाई करने में। हालांकि बाद में शाहरुख की फिल्म जवान ने गदर 2 को पछाड़ा और अब जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं गदर 2 अब नबर 2 पर है और पठान नंबर 3। इसी बीच अनिल शर्मा ने इस बॉक्स ऑफिस पर अपना रिएक्शन दिया है। अनिल का कहना है कि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बनाते हैं।
गदर 2 की सक्सेस पर बोले
उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा, 'रिकॉर्ड बनाना और तोड़ना तो सालों से होता आ रहा है और हम फिल्में एक-दूसरे का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बनाते हैं, लेकिन लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए। हम खुश हैं कि गदर 2 को उसका हक मिला।'
शाहरुख-सलमान-आमिर पर बोले
अनिल ने आगे कहा कि कैसे खान और देओल का एरा कभी फीका नहीं होगा। उनकी फिल्मों को फैंस पहले भी पसंद करते थे और अब भी पसंद करते हैं और आगे भी पसंद किया जाएगा अगर कंटेंट अच्छा हुआ तो। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ये यहां रहने के लिए हैं और उनका क्रेज कभी नहीं जाएगा। फैंस हमेशा उनकी फिल्मों की रिलीज को सेलिब्रेट करेंगे।
गदर 2 का बॉक्स ऑफिस
गदर 2 ने 53वें दिन 10 लाख रुपये की कमाई की और इसी के साथ फिल्म ने 53 दिनों में टोटल 526.05 करोड़ की कमाई कर ली है। वैसे अब कुछ दिनों में फिल्म थिएटर से हट जाएगी। हालांकि जिन्होंने फिल्म थिएटर में नहीं देखी वो ओटीटी पर इस फिल्म को देख पाएंगे।
