अनन्या पांडे स्कूल में हुई थीं ऐसी चीजों की शिकार, शरीर को लेकर आज भी होती है इनसिक्योरिटी
Ananya Panday: स्कूल के दिनों में अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा कि आज की तारीख में उन्होंने इस तरह के सभी पेज अनफॉलो कर रखे हैं जो...

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने वाली स्टारकिड अनन्या पांडे ने हर नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित किया है। 'पति पत्नी और वो' के अलावा हाल ही में 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकीं अनन्या पांडे के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। आने वाले वक्त में वह दर्शकों के लिए 'कंट्रोल' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्में लेकर आएंगी। हाल ही में अनन्या पांडे ने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे वह अपने शरीर को लेकर बहुत इनसिक्योरिटी फील करती हैं।
हाई स्कूल के दिनों में बॉडी शेमिंग का हुईं शिकार
अनन्या पांडे ने बताया कि कैसे हाई स्कूल के दिनों में उन्हें उनके शरीर के लिए ट्रोल किया जाता था। ऐले इंडिया के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, "आज भी मैं अपने शरीर को लेकर इनसिक्योर फील करती हूं, और हर बार यह मेरे लिए अलग होता है।"
कई बार ट्रोल्स की वजह से भी होती है इनसिक्योरिटी
अनन्या पांडे ने कहा कि कई बार एक कमेंट से ही उन्हें यह इनसिक्योरिटी फील होने लगती है तो कई बार किसी खास दिन पर मुझे खुद के लिए कैसा महसूस हो रहा है उससे भी उन्हें बहुत अजीब अहसास होता है।
निगेटिव कर जाता है जानकारी से ओवरलोड होना
अनन्या पांडे ने इंटरव्यू में कहा कि हाई स्कूल हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी तरह की असुरक्षाओं से गुजरता है। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार जानकारी से ओवरलोड हो जाना भी आपको निगेटिव फील करवा जाता है।
इस तरह के पेजों को अनन्या ने कर दिया अनफॉलो
ट्रोलिंग के बारे में बात करेत हुए अनन्या पांडे ने कहा, "यही वजह है कि मैंने उन पेजों को अनफॉलो करना और म्यूट करना शुरू कर दिया जिनकी वजह से मुझे घबराहट होने लगती थी, या मुझे उदासी या मायूसी फील होती थी।"
