अमिताभ बच्चन ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, बोले-आज तो 'अमर अकबर एंथनी' डे हो गया
आज हनुमान जयंती है। देश भर में हनुमान जयंती को लेकर काफी धूम है। भक्त लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आर्शिवाद ले रहे हैं। साथ ही साथ सभी लोग इस मौके पर अपने रिश्तेदारों और...

आज हनुमान जयंती है। देश भर में हनुमान जयंती को लेकर काफी धूम है। भक्त लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आर्शिवाद ले रहे हैं। साथ ही साथ सभी लोग इस मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के महा नायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है।
अमिताभ ने बड़े खास अंदाज में हनुमान जयंती की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आज तो अमर अकबर एंथोनी हो गया...आज हनुमान जयंती, जुम्मा, Good Friday है...। अमिताभ के इस ट्वीट के बाद फैंस भी उन्हें इसी अंदाज में विश करने लगे। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके हनुमान जयंती की बधाई भी दी थी। अमिताभ बच्चन ने हनुमान चालिसा ट्वीट कर फैंस को बधाई दी थी।
आपको बता दें कि आज हनुमान जंयती के साथ ही साथ देश भर में गुड फ्राइडे भी मनाया जा रहा है।
T 3138 - आज तो 'Amar Akbar Anthony ' day हो गया ..
हनुमान जयंती, जुम्मा, Good Friday
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2019
T 3138 -
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर ,
राम दूत अतुलित बल धमा ,
अंजनी पुत्र पवन सूट नामा
हनुमान जयंती की अनेक अनेक शुभकामनाएँ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2019
बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं। वह सभी तीज-त्योंहारों पर अपने फैंस को विश करते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ अक्सर अपनी फिल्मों के अपडेट के साथ ही साथ सोशल मुद्दों पर बात करने के लिए सोशल साइट का ही इस्तेमाल करते हैं।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज हुई है। बदला में एक्ट्रेस तापसी नजर आईं थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद अब अमिताभ को बह्मशात्र में देखा जाएगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं।