Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan wish Hanuman Jayanti 2019 and Good friday

अमिताभ बच्चन ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, बोले-आज तो 'अमर अकबर एंथनी' डे हो गया

आज हनुमान जयंती है। देश भर में हनुमान जयंती को लेकर काफी धूम है। भक्त लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आर्शिवाद ले रहे हैं। साथ ही साथ सभी लोग इस मौके पर अपने रिश्तेदारों और...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 19 April 2019 06:16 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, बोले-आज तो 'अमर अकबर एंथनी' डे हो गया

आज हनुमान जयंती है। देश भर में हनुमान जयंती को लेकर काफी धूम है। भक्त लोग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान का आर्शिवाद ले रहे हैं। साथ ही साथ सभी लोग इस मौके पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के महा नायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी है। 

अमिताभ ने बड़े खास अंदाज में हनुमान जयंती की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आज तो अमर अकबर एंथोनी हो गया...आज हनुमान जयंती,  जुम्मा,  Good Friday है...। अमिताभ के इस ट्वीट के बाद फैंस भी उन्हें इसी अंदाज में विश करने लगे।  इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके हनुमान जयंती  की बधाई भी दी थी। अमिताभ बच्चन ने हनुमान चालिसा ट्वीट कर फैंस को बधाई दी थी। 

आपको बता दें कि आज हनुमान जंयती के साथ ही साथ देश भर में गुड फ्राइडे भी मनाया जा रहा है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करते हैं। वह सभी तीज-त्योंहारों पर अपने फैंस को विश करते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ अक्सर अपनी फिल्मों के अपडेट के साथ ही साथ सोशल मुद्दों पर बात करने के लिए सोशल साइट का ही इस्तेमाल करते हैं। 

अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज हुई है। बदला में एक्ट्रेस तापसी नजर आईं थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद अब अमिताभ को बह्मशात्र में देखा जाएगा। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें