Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़amitabh bachchan wants to be superman to kill coronavirus share a post

सुपरमैन बनकर कोरोना को खत्म करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर जताई अपनी इच्छा

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाकर रखा है। इस वायरस के भारत पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। पूरी दुनिया इसका इलाज खोजने में लग गई है। लोग इस वायरस से बचने के लिए कई तरह की...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 20 March 2020 11:01 PM
share Share
Follow Us on
सुपरमैन बनकर कोरोना को खत्म करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, पोस्ट शेयर कर जताई अपनी इच्छा

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाकर रखा है। इस वायरस के भारत पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। पूरी दुनिया इसका इलाज खोजने में लग गई है। लोग इस वायरस से बचने के लिए कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन ने सुपरहीरो बनकर इस वायरस से लड़ने की इच्छा जाहिर की है। 

अमिताभ ने ट्विटर अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। फोटो में वे सुपरमैन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे कैमरे से शूटिंग करते दिख रहे हैं। अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'काश वास्तव में हम सुपरमैन बनकर इस भयंकर महामारी कोरोना वायरस को सदा के लिए नष्ट कर सकते।' अमिताभ ने बताया कि फोटो बेटे अभिषेक बच्चन के बर्थडे के दौरान की है। 

 

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020

बता दें कि मनोरंजन जगत भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है। एक तरफ कई फिल्मों की शूटिंग बंद है। वहीं, कई मूवी की रिलीज भी टाल दी गई है। कोरोना से बचने के लिए सरकार ने लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है। इस एहतियात को अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सपोर्ट किया है। 

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ के पास चेहरे, गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में हैं। इस दिनों कोरोना वायरस के कारण शूटिंग बंद है तो बिग बी घर पर ही अपना ज्यादातर वक्त बिता रहे हैं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें