Hindi NewsEntertainment Newsamitabh bachchan this tweet it is not the strangest who survive viral on social media

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, असामान्य होने से अपने आप को जीवित नहीं रख सकते, फैन्स ने दिए ये रिएक्शन

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से बचने के लिए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपने घर में आइसोलेशन पर हैं। घर पर बैठे-बैठ सेलेब्स फैन्स के साथ अपनी बातें शेयर कर रहे...

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, असामान्य होने से अपने आप को जीवित नहीं रख सकते, फैन्स ने दिए ये रिएक्शन
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 March 2020 02:32 PM
हमें फॉलो करें

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से बचने के लिए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपने घर में आइसोलेशन पर हैं। घर पर बैठे-बैठ सेलेब्स फैन्स के साथ अपनी बातें शेयर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन तो वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर पर ट्वीट के जरिए भी फैन्स के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

बिग बी ने ट्वीट किया, 'असामान्य  होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते; न ही बुद्धिमान होने से; जो बदलाव के लिए संवेदनशील होते हैं, वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं।'

फैन्स को बिग बी की ये बात काफी पसंद आ रही है।

इससे पहले वायरल हुआ था ये ट्वीट...

इससे पहले बिग बी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे हॉस्पिटल की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मदद की जा सकती है। बिग बी ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'एक आइडिया जो सभी सरकारी अधिकारियों को भेजा जा सकता है। इस समय लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेने खड़ी हैं। रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं। हर बोगी में 20 कमरे हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।'

उसमें लिखा था, '3000 ट्रेनों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है। अस्पताल ना होने से तो बेहतर है कि इस आइडिया को ही इस्तेमाल कर लिया जाए।' बिग बी ने कैप्शन में लिखा, ये मेरे हिसाब से काफी फायदेमंद आइडिया है। इसे मेरे इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने शेयर किया है।'


 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें