बकरी चराते नजर आए अमिताभ बच्चन, फोटो हुई वायरल
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अमिताभ की सामने आई इस फोटो में बिग बी का अंदाज एक दम चेंज नजर आ रहा है। इस फोटो में वह एक बकरी से साथ नजर आ रहे हैं। इस...
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अमिताभ की सामने आई इस फोटो में बिग बी का अंदाज एक दम चेंज नजर आ रहा है। इस फोटो में वह एक बकरी से साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खुद अमिताभ ने अपने सोशल अकाउंट पेज पर शेयर किया है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने काफी शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आई वॉक गोट। फोटो में अमिताभ बच्चन, सफेद लूंगी और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने कंधे पर एक लाल रंग का गमछा भी डाल रखा है। अमिता बच्चन के इस फोटो और उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
कसौटी जिंदगी 2: पार्थ के साथ रिलेशन की खबरों पर एरिका ने दिया ये बयान
T 3138 - ... I walk goat .. !! pic.twitter.com/Q4a9YCP3lV
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 10, 2019
आपको बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'उर्यन्ता मणिथन' और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अमिताभ बच्चन की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह लुक उनके फिल्म अपकमिंग फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' का ही है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और बंगाली भाषा में रिलीज होगी।