Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amitabh Bachchan revealed details for his surgery also asks fans to excuse his typing errors

आंखों की सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग, अपनी गलतियों के लिए फैन्स से कही ये बात

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ बच्चन फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम से लेकर ब्लॉग तक पर एक्टिव रहते हैं। अमिताभ करीब हर दिन एक...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 1 March 2021 12:58 PM
हमें फॉलो करें

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ बच्चन फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम से लेकर ब्लॉग तक पर एक्टिव रहते हैं। अमिताभ करीब हर दिन एक ब्लॉग लिखते है और फैन्स से अपने मन की बात कहते हैं। ऐसे में अमिताभ ने आज फिर एक ब्लॉग लिखा और सर्जरी के साथ ही टाइपिंग एरर पर भी अपनी बात कही।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग की शुरुआत में लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य के लिए आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं हेतु आभार।' इसके आगे अमिताभ लिखते हैं, 'इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक रूप से देखभाल की जरूरत होती है। सबसे जरूरी व अहम काम किया जा चुका है और उम्मीद है बाकी भी सब अच्छे से होगा। दृष्टि और उसकी रिकवरी धीमी और कठिन है,  इसलिए अगर टाइपिंग की गलतियां हैं तो उन्हें माफ करना होगा।'

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में क्रिकेट से जुड़ा एक बेहतरीन उदाहरण देते हुए भी अपनी आंखों का हाल बयां किया है। याद दिला दें कि अमिताभ की सर्जरी को लेकर फैन्स काफी चिंतित थे और अभिनेता के लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने  मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है। पढ़ें अमिताभ बच्चन का पूरा ब्लॉग

वहीं बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्दी ही रूमी जाफरी की मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ इन दिनों 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ झुंड और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें