कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 12वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में उन बातों का जवाब दिया है, जिसमें उनपर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने के आरोप लग रहे थे। उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग सभी जरूरी नियमों को मानते हुए की गई।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि तो क्या हुआ मैंने यदि काम किया...अगर कोई समस्या है तो उन्हें अपने पास रखें। पूरी तरह से एहतियात के साथ इसे किया गया है। इसके लिए दो दिन निर्धारित किए गए लेकिन एक दिन में पूरा किया गया।
वहीं, अमिताभ ने एक ट्वीट में हैमस्ट्रिंग दर्द से पीड़ित होने के बारे में भी लिखा। उन्होंने लिखा कि काम से अभी वापस आया। सोशल मैसेजिंग वीडियोज और केबीसी के नए सत्र के लिए निमंत्रण...।
फैन ने पूछा- आप और दीपिका कक्कड़ बेबी कब प्लान करोगे? एक्टर शोएब ने दिया मजेदार जवाब
VIDEO: करण जौहर के बेटे यश चाहते हैं उन्हें ‘धोना’, बाथरूम टब का रूही ने उड़ाया मजाक
बता दें कि केबीसी के सीजन के लिए प्रोमो की शूटिंग अमिताभ बच्चन ने अपने घर से की है। वहीं, केबीसी के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस नौ मई से शुरू हो जाएगा। इसके लिए लोगों के बीच काफी उत्साह है।