फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAmitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda Share Unseen Photo With Brother Neetu Kapoor Reaction Win Your Heart

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने शेयर की भाई संग अनदेखी फोटो, नीतू कपूर का रिएक्शन जीत लेगा दिल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स दे रही हैं। फोटोज और पोस्ट्स देखकर लगता है कि नव्या की बॉन्डिंग भाई...

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने शेयर की भाई संग अनदेखी फोटो, नीतू कपूर का रिएक्शन जीत लेगा दिल
Khushboo Vishnoiहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स दे रही हैं। फोटोज और पोस्ट्स देखकर लगता है कि नव्या की बॉन्डिंग भाई अगस्त्या संग काफी अच्छी है। हाल ही में नव्या ने भाई संग खुद की अनदेखी बचपन की क्यूट फोटो शेयर की है, जिस पर रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर का रिएक्शन आया है। 

मालूम हो कि नव्या नवेली नंदा अपने भाई अगस्त्या को ‘पार्टनर’ बताती हैं। हाल ही में नव्या ने खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। फोटो के कैप्शन में नव्या ने लिखा, “पार्टनर साल 2000 से।” नव्या और अगस्त्या को गाड़ी की बैक सीट पर सोते हुए देखा जा सकता है। अगस्त्या ने नव्या के कंधे पर सिर रखा हुआ है। दोनों ही फोटो में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि नव्या और अगस्त्या में केवल तीन साल का अंतर है। नव्या, अगस्त्या से बड़ी हैं। नीतू कपूर ने नव्या की इस फोटो पर लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है। नव्या ने हाल ही में 'नवेली' के नाम से एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। वहीं, कई बार उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है। ऐसे ही एक ट्रोल को नव्या नवेली ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, ‘नवेली’ प्रोजेक्ट के ऑफिशियल पेज से नव्या ने लिखा था कि नवेली प्रोजेक्ट के जरिए हम भारत में जेंडर गैप को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जरिए हम महिलाओं को संसाधनों और अवसरों को पहुंचाएंगे। यह आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए होगा।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने रखा बेटी का नाम ‘वामिका’, फैमिली फोटो पर मौनी रॉय ने किया रिएक्ट

जब कमरे में रोते हुए ऋतिक रोशन कह रहे थे- मैं काम नहीं कर सकता, जानिए पूरा किस्सा

उनकी इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने नव्या नवेली की सराहना की थी, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था। ऐसे ही एक यूजर्स ने लिखा था कि पहले तुम्हें ही नौकरी की जरूरत है। फिर तुम यह सब कुछ कर सकती हो। इस पर नव्या ने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा था कि मेरे पास वास्तव में काम है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कॉमेंट में हार्ट इमोजी भी पोस्ट की थी। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े