रोहित रॉय बोले पता चल गया आप कॉमेंट्स नहीं पढ़ते, अमिताभ बच्चन ने पोस्ट पर दिया जवाब
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फॉलोअर्स को जवाब देते रहते हैं। इस बार ऐक्टर रोहित रॉय ने बिग बी के एक पोस्ट पर लिखा कि अब तो पता चल गया कि वह कॉमेंट्स नहीं पढ़ते हैं। अमिताभ बच्चन ने रोहित के...

इस खबर को सुनें
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फॉलोअर्स को जवाब देते रहते हैं। इस बार ऐक्टर रोहित रॉय ने बिग बी के एक पोस्ट पर लिखा कि अब तो पता चल गया कि वह कॉमेंट्स नहीं पढ़ते हैं। अमिताभ बच्चन ने रोहित के इस कॉमेंट का जवाब दिया है। वहीं उनके कई फॉलोअर्स ने सपोर्ट में लिखा है कि जब भी उन्हें टाइम मिलता है तो वह कॉमेंट पढ़ते हैं।
अमिताभ बच्चन ने दिखाए कई एक्सप्रेशंस
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें पोस्ट करते रहते हैं। अपने फॉलोअर्स को वह परिवार का हिस्सा भी कहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक कोलाज पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कई तरह के एक्सप्रेशंस दिए हैं। साथ में कैप्शन दिया है, दिन एक, देह एक, रूप अनेक, हैंडशेक हैंडशेक हैंडशेक। अमिताभ बच्चन के इस मजेदार पोस्ट पर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं।
अमिताभ बच्चन ने दिया रोहित का जवाब
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर रोहित रॉय ने लिखा है, लव यू अमित जी। अब तो पता चल गया कि आप कॉमेंट्स नहीं पढ़ते पर हम सब फिर भी लिखते रहते हैं। यही इस इंसान का जादू है। रोहित के कॉमेंट के नीचे कुछ लोगों ने लिखा है कि वह जवाब देंगे इंतजार करो। वहीं एक का कॉमेंट है कि जो कॉमेंट्स फ्रंट में होते होंगे, सर जरूर पढ़ते होंगे। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया है, देखा पढ़ा और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी बनाए हैं।

इन फिल्मों का है दर्शकों को इंतजार
वर्क फ्रंट पर बात करें तो अमिताभ बच्चन इस वक्त 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 13 होस्ट कर रहे हैं। वह 'गुडबाय' में नीना गुप्ता के साथ ऐक्टिंग करते नजर आएंगे। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी फैन्स को लंबे वक्त से इंतजार है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं। इसके अलावा मेडे, झुंड और द इंटर्न में भी अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में हैं।
