फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsamitabh bachchan get warning do not watch india final match in world cup due to this reason Entertainment News India

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अमिताभ बच्चन को मिली वॉर्निंग, मत देखना मैच वरना...

अमिताभ बच्चन को क्रिकेट काफी पसंद है और हर मैच पर वह सोशल मीडिया पर जरूर अपना रिएक्शन देते हैं। अब बुधवार को हुए भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के बाद बिग बी ने कुछ ऐसा कहा कि उनका पोस्ट वायरल हो रहा है।

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अमिताभ बच्चन को मिली वॉर्निंग, मत देखना मैच वरना...
Sushmeeta Semwalलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अमिताभ बच्चन फैंस के साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं। वह पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैंस से सब शेयर करते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया कि उन्हें वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को ना देखने की वॉर्निंग मिल रही है। कई फैंस ने बिग बी को कहा कि आप फाइनल मैच मत देखना। अब इसके पीछे की वजह क्या है हम आपको बताते हैं।

बिग बी क्या बोले
दरअसल, बिग बी ने सोशल मीडिया पर बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा तब मैच जरूर जीत जाती है जब वह नहीं देखते। यह बात बिग बी ने बीते दिन हुए भारत न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के बाद बताई जब इंडिया जीत गई। बस फिर क्या था, बिग बी के उस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट्स आने लगे। कई यूजर्स ने बिग बी को मजेदार सलाह दी हैं जिन्हें पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी

यूजर्स के रिएक्शन
किसी ने लिखा, 'फाइनल मैच मत देखना सर प्लीज।' तो किसी ने बिग बी की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके आंख में काली पट्टी लगी है और लिखा कि फाइनल वाले दिन आप ऐसे ही रहना। एक ने लिखा कि बिग बी सर फाइनल वाले दिन आंखों में खीरे लगाकर आराम करना। जब पटाखों की आवाज आए तब ही बाहर आना। वहीं एक यूजर ने लिखा उस दिन घर पर मत रहना और 2-11 की शिफ्ट कर लेना। 

बिग बी की फिल्में
बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म गणपत में नजर आए थे जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन थे। फिल्म को हालांकि कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब वह फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बिग बी, प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े