Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Amit Sadh reveals he had suicidal thoughts at 16 says it takes courage to admit weakness

अमित साध को 16 साल की उम्र में आया था खुदकुशी करने का ख्याल, कहा- कमजोरी को स्वीकारने के लिए साहस चाहिए

बॉलीवुड एक्टर अमित साध वेब सीरीज ब्रीद सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने सीनियर पुलिस ऑफिसर कबीर सावंत का रोल प्ले किया है। अमित ने खुलासा किया कि जब वह 16 साल के थे तब उन्हें आत्महत्या...

अमित साध को 16 साल की उम्र में आया था खुदकुशी करने का ख्याल, कहा- कमजोरी को स्वीकारने के लिए साहस चाहिए
Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 July 2020 07:55 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर अमित साध वेब सीरीज ब्रीद सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने सीनियर पुलिस ऑफिसर कबीर सावंत का रोल प्ले किया है। अमित ने खुलासा किया कि जब वह 16 साल के थे तब उन्हें आत्महत्या करने का ख्याल आया था, लेकिन उन्होंने खुद को समय रहते संभाल लिया था। 

बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान अमित साध ने कहा, ''मुझे लगता है कि इसके लिए साहस चाहिए। मुझे लगता है कि यह आपकी ताकत की निशानी है, जब आप अपनी कमजोरी, गलती और असफलता को स्वीकार कर पाते हैं। इसके लिए आपको अच्छी किस्मत और अच्छा वातावरण चाहिए कि आपके आस-पास ऐसे लोग हों, जिन्हें जब आप बताएं कि आप गिर रहे हैं तो वे आपकी परेशानी को और न बढ़ाएं।''

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on

अमित साध ने कहा कि भावात्मक उथल-पुथल से गुजर रहे लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''यह परिवर्तन हमें समाज, एक-दूसरे और स्वयं में लाने की जरूरत है। जब लोग इस तरह परिस्थितियों में होते हैं तो हमें उन्हें जज करने या फिर उनकी मुश्किलें बढ़ाने की जगह हमें उनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।''

बॉयफ्रेंड का छुपकर वीडियो बना रही थीं सुष्मिता सेन, पकड़े जाने पर देखें क्या हुआ

गौरतलब है कि हाल ही में अमित ने बताया था कि उन्हें टीवी इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था। यही वजह थी कि उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। उन्होंने कहा कि वह मुखर व्यक्तित्व के हैं जो बात कई लोगों को पसंद नहीं आती थी। यही वजह थी कि उन्हें काम देने से मना कर दिया जाता था।

उन्होंने कहा, ''मैंने फिल्मों में जाने के लिए टेलीविजन नहीं छोड़ा था। टेलीविजन ने मुझे बैन कर दिया गया था। वे एक-दूसरे को कॉल करके कहते थे कि इसको काम मत दो। तो फिर मैंने कहा, अच्छा नहीं दे रहे हो? तो मैं फिल्मों में जाऊंगा। अमित साध ने खुलासा किया कि उन्हें एक बडे़ टेलीविजन प्रोड्यूसर का कॉल आया था। अमित ने कहा कि मैंने उसको भी बोल दिया। गलत करोगे तो लड़ूंगा।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें