फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAmeesha Patel recalls what Rakesh Roshan told her about Kareena Kapoor not being a part of Kaho Naa Pyaar Hai Starring Hrithik Roshan

अमीषा पटेल को याद आई 'कहो न प्यार है', कहा- 'करीना ने फिल्म छोड़ी नहीं, राकेश रोशन ने फिल्म से निकाला...'

इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है पर बात की और बताया कि करीना ने खुद फिल्म नहीं छोड़ी थी, बल्कि राकेश रोशन ने निकाला था।

अमीषा पटेल को याद आई 'कहो न प्यार है', कहा- 'करीना ने फिल्म छोड़ी नहीं, राकेश रोशन ने फिल्म से निकाला...'
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 03 Sep 2023 06:53 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं।सकीना बनकर एक बार फिर से अमीषा ने दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे में फिल्म की धमाकेदार सक्सेस के बाद अमीषा मीडिया से खूब बात कर रही है। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन संग उनकी डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है का जिक्र किया और बताया कि करीना कपूर ने फिल्म छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्हें फिल्म से बाहर किया गया था।

करीना को फिल्म से निकाला था...
दरअसल ऋतिक रोशन संग कहो न प्यार है कि शूटिंग करीना कपूर ने शुरू की थी, लेकिन बाद में अमीषा इस फिल्म का हिस्सा बन गईं। हाल ही में अमीषा ने बॉलीवुड बबल से इस बारे में बातचीत की और कहा, 'दरअसल उन्होंने (करीना) फिल्म छोड़ी नहीं थी। राकेश जी ने मुझे बताया था कि करीना को उन्होंने फिल्म छोड़ने के लिए कहा क्योंकि उनके बीच में मतभेद हो रहे थे।'अमीषा का कहना है कि करीना ने फिल्म नहीं छोड़ी थी, बल्कि राकेश रोशन ने उन्हें फिल्म से बाहर किया था।

अमीषा को देख रातभर सो नहीं पाए थे राकेश
अमीषा आगे कहती हैं, 'पिंकी आंटी (राकेश रोशन की पत्नी) ने बताया था कि वो हैरान थीं, क्योंकि सेट तैयार था, और हमें सोनिया के किरदार का रिप्लेसमेंट तीन दिनों में ढूंढ़ना था। करोड़ों रुपये खर्च हो गए थे। ये ऋतिक का डेब्यू था और हर कोई काफी परेशान था। पिंकी आंटी ने आगे कहा था कि राकेश जी ने मुझे एक शादी में देखा था, और वो पूरी रात सो नहीं सके थे और कह रहे थे- सोनिया मिल गई, सोनिया मिल गई। बस वो हां कह दे।' इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने कहो न प्यार है और हमराज के सीक्वल की भी बात कही। अमीषा ने कहा कि दर्शक इन्हें देखना चाहते हैं, बस अच्छी स्टोरीलाइन मिलनी चाहिए। 

कहो न प्यार है पर क्या बोले थे राकेश रोशन और करीना कपूर
याद दिला दें कि साल 2020 में द क्विंट संग बातचीत में राकेश रोशन ने कहा था कि उन्होंने 'कहो न प्यार है' में करीना को इसलिए रिप्लेस किया था क्योंकि एक्ट्रेस की मां बबीता बहुत ज्यादा दखल अंदाजी करती थीं। वहीं फिल्मफेयर मैग्जीन के साथ एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि अच्छा हुआ उन्होंने वो फिल्म छोड़ दी थी। करीना ने ये भी कहा था कि अमीषा फिल्म में अच्छी नहीं लगी हैं। 
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े