Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Alka Yagnik became the most listened artist on YouTube globally in 2022

बॉलीवुड सिंगर्स का यूट्यूब की दुनिया में बजा डंका, सबसे ज्यादा सुनी गईं अलका याग्निक

Alka Yagnik Most Streamed Artist on You Tube: 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुन गए कलाकारों की लिस्ट में अलका याग्निक पहले पायदान पर हैं। अलका याग्निक लगातार तीन सालों से मोस्ट पॉपुलर सिंगर हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 22 Jan 2023 07:44 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड फिल्मों की बड़ी पहचान उसके गाने हैं। हर दौर के गायकों ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। यूट्यूब की दुनिया में एक बार फिर से बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर का डंका बजा है। 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुन गए कलाकारों की लिस्ट में सिंगर अलका याग्निक पहले पायदान पर हैं। 56 वर्षीय अलका याग्निक ने 90 के दशक में हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज किया है। वह टॉप की सिंगर रही हैं। उनके गाए गाने आज भी प्रशंसकों के पसंदीदा हैं। सोशल मीडिया पर 90 के दशक के उनके गाने आए दिन वायरल होते रहते हैं।

3 साल से मोस्ट पॉपुलर आर्टिस्ट
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अलका याग्निक पिछले साल 15.3 बिलियन (15 अरब 30 करोड़) बार यूट्यूब स्ट्रीम की गईं जो औसतन 14 मिलियन (1 करोड़ 20 लाख) प्रतिदिन था। रिकॉर्ड बुक ने यह भी बताया कि वह पिछले तीन साल से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर कलाकार हैं। उनके स्ट्रीमिंग का आंकड़ा 2021 में 17 बिलियन (17 अरब) और 2020 में 16.6 बिलियन (16 अरब 6 करोड़) था।

इन सिंगर्स को भी मिली जगह
अलका याग्निक के बाद दूसरे नंबर पर प्यूर्टो रिको की बैट बनी हैं जिन्हें 14.7 बिलियन बार स्ट्रीम किया गया। टॉप 3 से लेकर टॉप 5 तक भारतीय मेल सिंगर्स उदित नारायण (10.8 बिलियन), अरिजीत सिंह (10.7) और कुमार सानू (9.09 बिलियन) हैं।

साउथ कोरियन सुपरस्टार्स BTS और ब्लैक पिंक टॉप 10 में हैं। उनके नीचे द वीकेंड 13वें स्थान पर, टेलर स्विफ्ट 26वें स्थान पर और ड्रेक 50वें नंबर पर है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें