Hindi NewsEntertainment Newsalia bhatt mother soni razdan on nepotism in bollywood and reply film maker hansal mehta questions

नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में हो रही बहस पर आलिया भट्ट मां सोनी राजदान आईं सामने, डायरेक्टर हंसल मेहता के सवालों का दिया जवाब

सुशांत सिंह राजपूत ने जब से खुदकुशी की है बॉलीवुड में हाहाकार मचा हुआ है और दिन कोई ना कोई नया मामला सामने आ ही जाता है। वहीं कई सितारे उनकी आत्महत्या को भाई- भतीजावाद यानि नेपोटिज्म का शिकार बता...

नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में हो रही बहस पर आलिया भट्ट मां सोनी राजदान आईं सामने, डायरेक्टर हंसल मेहता के सवालों का दिया जवाब
Radha Sharma sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 June 2020 02:55 PM
हमें फॉलो करें

सुशांत सिंह राजपूत ने जब से खुदकुशी की है बॉलीवुड में हाहाकार मचा हुआ है और दिन कोई ना कोई नया मामला सामने आ ही जाता है। वहीं कई सितारे उनकी आत्महत्या को भाई- भतीजावाद यानि नेपोटिज्म का शिकार बता रहे हैं तो बहुत से ऐसे भी हैं जो उनकी मौत को एक साजिश कह रहे हैं। इतना ही नहीं सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को बैन करने की मांग कर रहे हैं। नेपोटिज्म को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कई बॉलीवुड सितारों ने अपना सोशल अकाउंट बंद दिया है या तो कमेंट ऑप्शन हटा दिया । इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। अब बॉलीवुड  नेपोटिज्म को लेकर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान सामने आई हैं। सोनी राजदान के बीच भी नेपोटिज्म पर बहस और सवाल जवाब हुए हैं।

दरअसल, सोनी राजदान ने फिल्म निर्माता हंसल मेहता के उन सवालों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर ट्विटर पर कई पोस्ट किये थे। सोनी राजदान ने ट्वीट किया, 'किसी चर्चित शख्सियत का बेटा या बेटी होने पर लोगों को आपसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं। यह भी है कि आज जो भाई-भतीजावाद के बारे में बोल रहे हैं उनके खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे। और अगर वे इंडस्ट्री में शामिल होना चाहते हैं तो क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे?'।

सोनी राजदान के ट्वीट को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने उनकी बात का सपोर्ट करते हुए लिखा कि 'कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए बहस को छोटा कर दिया गया है। भाई-भतीजावाद खत्म होने से पहले हमें पाखंड और निहित स्वार्थ प्रचार को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। बुली करना बंद होना चाहिए।'

आपको बता दें कि इससे पहले हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि नेपोटिज्म को लेकर चल रही इस बहस को व्यापक बनाना होगा। क्योंकि ये मेरिट सबसे ज्यादा मायने रखती है। वह आगे लिखते हैं कि मेरे कारण मेरे बेटे को जगह मिली और क्यों न मिले? क्योंकि वह मेरे बेस्ट काम का एक अभिन्न अंग रहा है। मेरे जैसे ही मूल्यों को साझा करता है। वह प्रतिभाशाली, अनुशासित, मेहनती और सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है।'

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक और ट्वीट किया है। मैं फिल्म बनाउंगा सिर्फ इसलिए नहीं की मैं अपने बेटे को  प्रोड्यूस करूंगा। हालांकि एक पिता होने के नाते मैं उसके करियर के लिए करुंगा ताकि वह जीवित रहे। हां वह उसे अपना करियर खुद बनना है पिता को नहीं। लेकिन ये सच है एक पिता की छाया बेटे के लिए सबसे बड़ा फायदा और सबसे बड़ी चुनौती होती है दोनों के लिए। 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें