Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Alia Bhatt dance with a 6 year old girl on Ghar More Pardesiya in Super Dancer Chapter 3 show

VIDEO: 6 साल की बच्ची का डांस देख हैरान हुईं आलिया भट्ट, स्‍टेज में फिर कुछ यूं ढाया कहर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘कलंक’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगी हुई हैं। कलंक के प्रमोशन में आलिया के साथ वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई दे...

VIDEO: 6 साल की बच्ची का डांस देख हैरान हुईं आलिया भट्ट, स्‍टेज में फिर कुछ यूं ढाया कहर
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 29 March 2019 12:50 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘कलंक’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगी हुई हैं। कलंक के प्रमोशन में आलिया के साथ वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में कलंक की पूरी टीम डांस सुपर डांसर चैप्टर 3 (Super Dancer Chapter 3) पर नजर आई। जहां  6 साल की कंटेस्‍टेंट रुप्सा ने आलिया की फिल्‍म ‘कलंक’ के गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर धमाकेदार डांस किया। शो के दौरान छोटी सी बच्‍ची के अपने गाने पर बेहद क्‍यूट मूव्‍स देखकर आलिया खुद को रोक नहीं पाईं और उनके साथ धमाकेदार डांस किया।

शो के प्रोमोज में इसकी झलक देखी जा सकती है। नाडियावाला ग्रैंड सन के इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो शेयर किया गया है। वहीं आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी रुप्सा देख हैरानी में पड़ गईं, इसके बाद एक्‍ट्रेस ने कहा कि जो काम आपने जो 6 साल की उम्र में कर लिया है वह अच्छे-अच्छे लोगों से और बड़े-बड़े लोगों से नहीं होता है। 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

माधुरी दीक्षित लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

आलिया भट्ट वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍द ही ‘कलंक’, ‘ब्रम्‍हास्‍त्र’, ‘तख्‍त’ और बाहुबली डायरेक्‍टर एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ जैसी धमाकेदार फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें