फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAlia Bhatt Calls Herself the Biggest Fan of Allu Arjun in Tweet After National Award Entertainment News India

आलिया भट्ट ने खुद को बताया अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फैन, फिर साउथ के सुपरस्टार ने दिया ये जवाब

Alia Bhatt and Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन ने ट्वीट करके जीतने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। अल्लू अर्जुन ने कृति सैनन और आलिया भट्ट को भी ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं।

आलिया भट्ट ने खुद को बताया अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फैन, फिर साउथ के सुपरस्टार ने दिया ये जवाब
Puneet Parasharलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

69वें नेशनल अवॉर्ड्स का हाल ही में ऐलान किया गया और इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के कई मशहूर चेहरों का नाम सबसे ऊपर आया। आर. माधवन स्टारर फिल्म 'रॉकेट्री - द नाम्बी इफैक्ट' बेस्ट फीचर फिल्म बनी और 'पुष्पा - द राइज' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन बेस्ट लीड एक्टर बने। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट को और 'मिमी' के लिए कृति सैनन को बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल मिला।

अल्लू ने आलिया भट्ट को किया था ट्वीट
साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन ने ट्वीट करके जीतने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। अल्लू अर्जुन ने कृति सैनन और आलिया भट्ट को भी ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं। अल्लू अर्जुन ने अपने ट्वीट में लिखा, "शुभकामनाएं डियर आलिया भट्ट मैं तुम्हें यह अवॉर्ड जीतते देखने के लिए इंतजार कर रहा था। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए तुम्हारी जीत को देखकर बहुत खुश हूं।"

आलिया हैं अल्लू की सबसे बड़ी फैन
अल्लू अर्जुन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, "तुम्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं डियर पुष्पा। कितनी कमाल की परफॉर्मेंस थी। तुम्हारी सबसे बड़ी फैन।" आलिया भट्ट के ट्वीट पर अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया, "शुक्रिया। तुम्हें अवॉर्ड्स में देखने का इंतजार रहेगा।" आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन की इस छोटी सी ट्विटर चैट ने फैंस का दिन बना दिया।

अल्लू के ट्वीट पर कृति सैनन का जवाब
क्योंकि अल्लू अर्जुन ने अपने ट्वीट में कृति सैनन का भी जिक्र किया था इसलिए कृति ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, "शुक्रिया अल्लू। तुम्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं तुम्हारे काम की बहुत बड़ी फैन रही हूं और तुम पुष्पा में कमाल के लगे हो। तुम सच में इसके बहुत बहुत बहुत हकदार हो।"

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े