Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ali Abbas Zafar: Reveals: Love Story: With Alicia Zafar: Was In Relationship: With Her From 2 Years:

दो साल डेट करने के बाद अली अब्बास जफर ने किया अलीसिया जफर संग निकाह, सुनाई लव स्टोरी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को लेडी लव अलीसिया जफर संग निकाह किया है। इसके बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में अली अब्बास जफर ने...

दो साल डेट करने के बाद अली अब्बास जफर ने किया अलीसिया जफर संग निकाह, सुनाई लव स्टोरी
Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 6 Jan 2021 04:26 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को लेडी लव अलीसिया जफर संग निकाह किया है। इसके बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में अली अब्बास जफर ने अलीसिया संग रिलेशनशिप और लव स्टोरी पर खुलकर बात की। 

करीबी लोगों की मौजूदगी में अली और अलीसिया का निकाह हुआ। फ्रांस की रहने वाली अलीसिया जफर को वह दो साल से जानते हैं। अली ने बताया कि जैसी ही उनकी पत्नी अलीसिया का वीजा अप्रूव हुआ, वैसे ही वह देहरादून पहुंचे और उनसे निकाह कर लिया। आने वाले साल में फिल्म निर्देशक अली काफी व्यस्त रहने वाले हैं। ऐसे में निकाह जैसे कार्य को उन्होंने बिना देरी किए, पूरा किया।

अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर बेगम का हाथ थामे फोटो शेयर की थी, जिसके बाद उनके निकाह की खबर सामने आई। इसके बाद अली ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर कीं। पहले बेगम अलीसिया जफर संग रोमांटिक पोज देते हुए। इसके बाद परिवार संग। 

फिल्ममेकर जल्द ही कैटरीना कैफ स्टारर सुपरहीरो ड्रामा फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। इसके अलावा वह सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी निर्देशन करेंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च के महीने से शुरू होगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें