अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, हेरा फेरी 3 के बाद आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 भी गंवाई
अक्षय कुमार को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे। दरअसल, अक्षय की कई हिट फिल्मों के सीक्वल बनने की खबर आ रही है, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि इनमें अक्षय कुमार नहीं होंगे।

इस खबर को सुनें
अक्षय कुमार को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वह हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे। एक्टर ने खुद इस बात को कन्फर्म किया था। इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा था। इसी बीच अब एक नई खबर आ रही है जिसे सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय ने हेरा फेरी 3 करने से इसलिए मना किया क्योंकि अक्षय ने अपनी फीस को कम करने से मना कर दिया था। वहीं अब खबर आ रही है कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अब बिना अक्षय कुमार के आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 करने का फैसला लिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के एक स्टेटमेंट ने फिरोज नाडियाडवाला को काफी दुखी किया और इस वजह से फिरोज ने शॉकिंग डिसीजन लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब फिरोज ने अक्षय को फीस कम करने के लिए कहा तो अक्षय इस फिल्म को करने से पीछे हट गए। इसके बाद अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। फिरोज इस स्टेटमेंट से काफी दुखी हुए। यही वजह है कि फिरोज ने आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 को अक्षय के साथ करने से मना कर दिया है। हालांकि फिलहाल फिरोज का पूरा फोकस हेरा फेरी 3 पर है।
अक्षय क्या बोले थे
अक्षय ने कन्फर्म किया था कि वह हेरा फेरी 3 नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा इसके पीछे यह है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। वह बोले, मैं अब वहीं काम करना चाहता हूं जैसा ऑडियंस को पसंद है और वो सब मुझे उस स्क्रिप्ट में नहीं दिखा इसलिए मैंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। मुझे बहुत दुख हो रहा है क्योंकि मैं इस फिल्म से काफी समय से जुड़ा था और अब इस फिल्म का हिस्सा ना होकर मुझसे ज्यादा किसी को बुरा नहीं लगेगा। वहीं जब मैंने देखा कि फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि बिना राजू के हेरा फेरी नहीं होगी तो मैंने देखा कि फैंस मुझे और मेरे इस किरदार को कितना पसंद करते हैं।
सुनील शेट्टी भी बोले
सुनील शेट्टी ने कहा कि वह खुद हैरान हैं कि यह सब कब और क्यों हुआ। लेकिन मैं जल्द ही फिल्म के प्रोड्यूसर से बात करूंगा कि अक्षय कुमार को फिल्म में रखा जाए। बिना राजू के फिल्म हेरा फेरी में मजा नहीं आएगा। शो के तीनों किरदार राजू, श्याम और बाबू भइया महत्वपूर्ण हैं।
अक्षय की अपकमिंग फिल्म
वैसे अक्षय जल्द ही फिल्म सेल्फी, ओह माई गॉड 2 में नजर आएंगे। वहीं फिल्म एक्शन हीरो में अक्षय, कैमियो करेंगे जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे।