फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनअजय देवगन संग पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, कहा- जब हम नए थे तो तुम्हारे पिता...

अजय देवगन संग पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, कहा- जब हम नए थे तो तुम्हारे पिता...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने सोशल एकाउंट पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं। वहीं, हाल ही में अक्षय अपने एक इमोशनल पोस्ट...

अजय देवगन संग पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, कहा- जब हम नए थे तो तुम्हारे पिता...
Utkarsha Srivastavaहिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 22 Nov 2021 12:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने सोशल एकाउंट पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं। वहीं, हाल ही में अक्षय अपने एक इमोशनल पोस्ट को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) संग दोस्ती के 30 सालों को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अक्षय ने अजय के पिता को भी याद किया है। उन्होंने बताया कि जब बॉलीवुड में दोनों नए थे तो किस तरह एक साथ आगे बढ़ने ती ट्रेनिंग लिया करते थे।

अक्षय कुमार ने किया पोस्ट

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अजय देवगन के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है। ये फोटो 'सूर्यवंशी' के सेट पर ली गई मालूम होती है। जिसमें ये दोनों सुपरस्टार्स पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों ही आपस में बातें करते हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं। इस फोटोज में अजय देवगन कुछ फ्रूट्स खाते दिखाई दे रहे हैं और अक्षय उनके कान में कुछ कहते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इन दो सुपरस्टार्स की शानदार बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। यहां देखें वायरल हो रहा अक्षय का लेटेस्ट पोस्ट-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

याद किए पुराने दिन

अक्षय कुमार ने अजय देवगन संग फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन दिया, जिसमें वो पुराने दिनों को याद करते दिखे। उन्होंने लिखा- 'मुझे याद है जब हम नए थे, मैं और तू साथ-साथ जूहु बीच पे मार्शल आर्ट्स प्रैक्टिस करते थे, जब तुम्हारे पिता हमें ट्रेन करते थे। अजय वो क्या दिन थे यार और बस ऐसे ही फूल और कांटे को 30 साल हो गए। वक्त गुजर जाता है, दोस्ती हमेशा रहती है'।
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।