Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Akshay Kumar prank with blood soaked shirt looked it Dimple Kapadia and Twinkle Khanna shocked

जब अचानक शो के दौरान अक्षय कुमार के सीने से बहने लगा खून, देखकर थमी डिंपल और ट्विंकल की सांसें

आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में 1 अप्रैल के इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया गया। हालांकि ये कोई बड़ा त्योहार नहीं है, लेकिन सभी के लिए ये दिन कई सारे मनोरंजन और रोमांच लेकर आता है। हर कोई...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 2 April 2019 02:19 AM
share Share
Follow Us on
जब अचानक शो के दौरान अक्षय कुमार के सीने से बहने लगा खून, देखकर थमी डिंपल और ट्विंकल की सांसें

आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में 1 अप्रैल के इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया गया। हालांकि ये कोई बड़ा त्योहार नहीं है, लेकिन सभी के लिए ये दिन कई सारे मनोरंजन और रोमांच लेकर आता है। हर कोई अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों के साथ प्रैंक अथवा मजाक करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड अक्षय कुमार का भी नाम शामिल हो गया है। अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और सास डिंपल कपाडिया के साथ एक ऐसा प्रैंक किया जिसे देखकर दोनों काफी डर गईं। 

दरअसल एक स्टाइल अवॉर्ड शो के दौरान अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे। यहां उन्हें ब्लैक सूट में देखा गया। अक्षय ने अपने ब्लैक सूट के अंदर वाइट टी-शर्ट पहन रखी थी। शो के स्टेज पर उनके साथ उनकी सास डिम्पल और पत्नी ट्विंकल भी नजर आईं। तभी अक्षय कुमार अपने सीने पर हाथ रखकर कुछ दर्द सा महसूस करने लगे। और बार-बार अपना सीना सहलाने लगे। इतने में ही अक्षय के सीने से खून निकले लगा, वह खून उनके हाथ में भी लग गया। स्टेज पर यह सब देखकर पास खड़ी डिंपल डर गईं, वहीं ट्विंकल भी हैरान रह गई। इतना ही नहीं, वहां मौजूद दर्शक भी डर गए। 

तभी मामला बिगड़ता देख अक्षय कुमार हंसने लगे और बताया कि आज अप्रैल फूल डे है। अक्षय की हरकत देखकर डिंपल और उनकी पत्नी ट्रिवंकल के जान में जान आई।

वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्‍म केसरी के बाद अब वह सीधे फिल्‍म मिशन मंगल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी भी शामिल हैं. फिल्‍म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें