Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Akshay Kumar Jacqueline Fernandez Kriti Sanon Arshad Warsi Bachchhan Paandey may affect Vivek Agnihotri The Kashmir Files Box office collection Starring Anupam Kher mithun chakraborty

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' रोक देगी 'द कश्मीर फाइल्स' की रफ्तार? जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या बोले एक्सपर्ट

11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) स्टारर द कश्मीर फाइल्स का...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 17 March 2022 06:37 PM
हमें फॉलो करें

11 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) स्टारर द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने किया है। फिल्म की शुरुआत भले ही बॉक्स ऑफिस पर स्लो हुई थी लेकिन फिल्म ने तेजी से कलेक्शन आगे बढ़ाया है और अभी तक करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की आगे भी तेजी से कमाई की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इस बीच शुक्रवार (18 मार्च) को अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) रिलीज हो रही है। तो अब सवाल ये उठता है कि क्या बच्चन पांडे की रिलीज से द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रफ्तार पर ब्रेक लगेगा या नहीं?

अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड है अच्छा
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, 'अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए जानी जाती हैं। वहीं बच्चन पांडे एक कोर कमर्शियल एंटरटेनर है। शुक्रवार को फिल्म की शुरुआत अच्छी होने की उम्मीद है। फिल्म पहले दिन करीब 14-15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। कोरोना काल के बीच में अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज फिल्म सूर्यवंशी ने 196 करोड़ रुपये की कमाई की थी।'

अक्षय की टारगेट ऑडियंस नहीं है फिक्स
गिरीश जौहर ने आगे कहा, 'कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अक्षय कुमार पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने एक बड़ी फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघर तक पहुंचाई थी। उन्हें आदत है कि एक साल में 3-4 फिल्मों को वो रिलीज करें और दर्शकों को एंटरटेन करें। अक्षय की फिल्में अलग- अलग जॉनर की होती हैं तो ऐसे में उनका एक फिक्स टारगेट ऑडियंस है, ये भी कहना गलत होगा। 

बच्चन पांडे को करनी होगी कोशिश
इन दिनों द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है और फिल्म के कलेक्शन को धमाकेदार बताते हुए गिरीश ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स की ऐसी कमाई का किसी ने भी सोचा नहीं होगा। किसी ये नहीं सोचा था कि वर्किंग सोमवार को फिल्म अपने ओपनिंग डे से भी 4-5 गुना अधिक कमाई कर सकती है। बच्चन पांडे को द कश्मीर फाइल्स को टक्कर देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। अगर फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई तो ये भी अच्छी कमाई कर जाएगी, क्योंकि द कश्मीर फाइल्स और बच्चन पांडे, दो बहुत अलग फिल्में हैं।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें