Akshay Kumar: घायल हुए अक्षय कुमार, 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के वक्त हुआ हादसा
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के काम में व्यस्त हैं। वह टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते वक्त अक्षय कुमार के घुटने पर चोट लग गई। हालांकि, अभिनेता ने शूटिंग रोकने की बाजए क्लोज अप सीन्स को शूट करने का निर्णय लिया। बता दें, अक्षय कुमार हमेशा अपनी हर फिल्म के स्टंट खुद करते हैं। वह कभी भी बॉडी डबल का इस्तेमाल करने के पक्ष में नहीं रहते हैं।
कैसी है अक्षय कुमार की हालत?
बता दें, अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, "कुछ समय के लिए एक्शन सीन्स की शूटिंग रोक दी गई है। हालांकि, फिल्म का स्कॉटलैंड शेड्यूल टाइम पर खत्म हो इसलिए अक्षय कुमार ने क्लोज-अप वाले सीन्स की शूटिंग करने का फैसला लिया है।
कब आ रही है फिल्म?
बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।