Hindi NewsEntertainment NewsAkshay Kumar donates <span class='webrupee'>₹</span>25 cr to PM coronavirus relief fund

25 करोड़ दान करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा, ये योगदान मेरा नहीं बल्कि...

अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ का दान करके अपना योगदान किया है। अक्षय के इस दान की घोषणा करने के बाद सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। अब अक्षय ने खुद इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है।...

25 करोड़ दान करने के बाद अक्षय कुमार ने कहा, ये योगदान मेरा नहीं बल्कि...
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 March 2020 09:40 AM
हमें फॉलो करें

अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ का दान करके अपना योगदान किया है। अक्षय के इस दान की घोषणा करने के बाद सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। अब अक्षय ने खुद इस बारे में अपना रिएक्शन दिया है। अक्षय ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये योगदान उनका नहीं बल्कि उनकी मां की तरफ से भारत मां को है।

अक्षय से फिर पूछा गया कि उन्होंने ऐसा करके देश के और कई सेलेब्स के सामने एक उदाहरण रखा है तो उन्होंने कहा, 'मैं कौन होता हूं चैरिती या डोनेशन देने वाला। दूसरी बात की हम अपने देश को भारत मां कहते हैं। मेरा ये योगदान दरअसल मेरा नहीं है। ये मेरी मां की ओर से भारत माता को है।'

अक्षय ने आगे कहा, ये बहुत ही महत्वपूर्ण है कि मैं अपनी मां को यहां संदर्भित करता हूं क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये वायरस बहुत खतरनाक है। तो हमें उनके लिए कुछ करना है। मेरी मां की जान महत्वपूर्ण है, आपके मां बाप की जान महत्वपूर्ण है। ये मायने नहीं रखता कि हम कौन हैं। इस कठिन समय में एक-एक जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए। मैंने ये दान करके अपना एक छोटा सा फर्ज अदा किया है।'

बता दें कि अक्षय ने इस डोनेशन की घोषणा करते हुए लिखा था, 'यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।'

 

— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें