अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एनिवर्सरी: जानिए क्यों सबसे अनूठी है बॉलीवुड की ये जोड़ी
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding Anniversary

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को आज 21 साल हो गए हैं। जनवरी 2001 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के पहले भी कई अफेयर रहे, लेकिन ट्विंकल से शादी के बाद वह स्थिर हो गए और दोनों की जोड़ी को पावर कपल का नाम दिया गया। तो आज अक्षय-ट्विंकल की एनिवर्सरी पर चलिए जानते हैं कि क्यों दोनों की जोड़ी बहुत खास है।
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding Anniversary

कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने बिल आपस में डिवाइड करते हैं। जैसे बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च ट्विंकल उठाती हैं। ट्वीक इंडिया पर बातचीत के दौरान ट्विंकल ने बताया था कि हमारी जिंदगी में बच्चों के स्कूल और एजुकेशन से जुड़ा सारा खर्च मैं संभालती हूं। ताकि बाद में उनसे कह सकूं कि तुम आज पढ़े लिखे मेरी वजह से।
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding Anniversary

ट्विंकल खन्ना खुद अपने एक कॉलम में बता चुकी हैं कि एक बार जब उन्हें घर संभालने में दिक्कत पेश आ रही थी तब अक्षय कुमार ने उन्हें समझाया कि आपका दिमाग सब कुछ है। इस पर कमांड बनाए रखिए वरना ये आपको कमांड देने लगेगा। ट्विंकल अपने पति से काफी इंप्रेस हो गई थीं लेकिन तभी उनके बेटे आरव ने बीच में बोला- पापा 'कुंग फू पांडा' का डायलॉग बोल रहे हैं।
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding Anniversary

हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह कभी भी अपनी पत्नी की राइटिंग पर कॉमेंट नहीं करते हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि क्योंकि भाषा पर उनकी पकड़ उतनी अच्छी नहीं है ट्विंकल जो लिखती हैं उन्हें वो खास समझ में नहीं आता है। अक्षय कुमार जहां दिल से देसी इंसान हैं वहीं ट्विंकल खन्ना की अंग्रेजी बहुत कड़क है।
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding Anniversary

जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत में ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि उनके पिता राजेश खन्ना के एस्ट्रोलॉजर ने बताया था कि उनकी शादी अक्षय कुमार से होगी। ट्विंकल ने कहा कि वह ज्योतिष में भरोसा नहीं करती हैं लेकिन मेरे पिता और वो ज्योतिष मुझे बताया करते थे कि हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding Anniversary

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि हम अगर एक दूसरे को देखकर बस ऐसे मुस्कुरा दें जैसे हम कैमरा निकालने पर सेल्फी लेने के लिए मुस्कुरा देते हैं तो शायद तलाक कम होने लगेंगे। अक्षय के ये ख्याल बताते हैं कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर कितने ज्यादा मैच्योर हैं।