Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ajay Devgn shut down the claims of a viral Delhi brawl fighting video outside a pub

'दिल्ली में पब के बाहर हुई अजय देवगन की पिटाई', वीडियो वायरल होने पर अभिनेता ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर अफवाहों के भी वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ सिंघम स्टार अजय देवगन के साथ, जब उनके नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जहां दावा किया जाने लगा कि...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 30 March 2021 12:45 AM
share Share

सोशल मीडिया पर अफवाहों के भी वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ सिंघम स्टार अजय देवगन के साथ, जब उनके नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जहां दावा किया जाने लगा कि अभिनेता की दिल्ली में एक पब के बाहर पिटाई हुई है। जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो फिर खुद अजय देवगन को सफाई देनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो दिल्ली के एक पब के बाहर का था, जहां दो पक्षो के बीच मारपीट होती दिख रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अजय देवगन का बताया गया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दिल्ली में पब के बाहर अजय देवगन की पिटाई हुई है।

अजय देवगन ने किया ट्वीट
वीडियो के वायरल होने पर अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि मेरे जैसा दिखने वाला कोई शख्स मुश्किल में पड़ गया है। मेरे पास इससे संबंधित कॉल आ रहे हैं। केवल स्पष्ट कर रहा हूं- मैंने कहीं भी यात्रा नहीं की है। मेरे किसी भी विवाद में होने की सभी खबरें निराधार हैं, होली मुबारक।'

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2021

अजय देवगन की टीम ने भी दी सफाई
इस पूरे मामले पर अजय देवगन की टीम की ओर से भी सफाई आई है। अजय देवगन की टीम की ओर से कहा गया, 'बीते साल रिलीज हुई तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर को प्रमोट करने के लिए अजय देवगन साल 2020 में दिल्ली गए थे। इसके बाद से वो दिल्ली गए ही नहीं हैं। मीडिया में जो वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, उसमें अजय देवगन नहीं हैं। हम सभी न्यूज एजेंसी और मीडिया हाउस से प्रार्थना करते हैं कि वो फैक्ट को सही करें और लोगों को ठीक खबर बताएं। अजय देवगन लॉकडाउन खुलने के बाद से लगातार मैदान, मेडे और गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुंबई में ही कर रहे हैं।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें