Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ajay Devgn: and Kajol: wish Daughter Nyasa Devgan: Happy Daughters Day: write an Emotional Post: with a beautiful old photo

बेटी न्यासा को किया अजय देवगन और काजोल ने डॉटर्स डे विश, लिखी इमोशनल पोस्ट

आज डॉटर्स डे है और बॉलीवुड सितारे इस दिन को धूम-धाम से मना रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें साझा कर अपनी बेटियों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। हाल ही में काजोल...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2019 10:59 PM
share Share
Follow Us on

आज डॉटर्स डे है और बॉलीवुड सितारे इस दिन को धूम-धाम से मना रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड सितारों ने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें साझा कर अपनी बेटियों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। हाल ही में काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा के लिए एक पोस्ट लिखी है जिसमें एक शानदार कैप्शन के साथ न्यासा की उन्होंने पुरानी फोटो शेयर की है। 

अजय देवगन ने एक पूल की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने युग को गोद में उठाया हुआ है और न्यासा के साथ खेल रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अजय लिखते हैं कि बेटियों का साथ हर रोज सेलिब्रेट करना चाहिए। आज के दिन से हर रोज, कहीं ज्यादा। 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

वहीं, काजोल इंस्टाग्राम पर न्यासा संग अपनी एक फोटो शेयर कर लिखती हैं कि तुम हमेशा मेरी बाहों में फिट आओगी फिर चाहे तुम कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाओ। इसके साथ ही काजोल ने न्यासा को टैग किया है। फोटो में आप देख सकते हैं कि न्यासा अपनी मम्मी की गोद में बैठी हुई हैं और मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं। 

आपको बता दें कि अजय देवगन और काजोल की शादी के चार साल बाद 20 अप्रैल 2003 को न्यासा का जन्म हुआ था। युग का जन्म 13 सितंबर 2010 में हुआ था। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें