Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़aishwarya rai is not living with abhishek bachchan family claims family source their relationship is in trouble

बच्चन फैमिली के साथ नहीं रह रहीं ऐश्वर्या, जानें अभिषेक से तलाक पर करीबी ने क्या कहा

ऐश्वर्या राय और अभिषेक के फैन्स चाहते हैं कि उनके बीच अनबन की खबरें झूठ हों लेकिन अब एक करीबी सोर्स के हवाले से बुरी खबर आ रही है। सोर्स ने बताया है कि उनका रिश्ता लंबे वक्त से ठीक नहीं चल रहा है।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 15 Dec 2023 12:31 PM
share Share

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तनाव की खबरें कुछ समय से सुर्खियों में हैं। द आर्चीज की स्क्रीनिंग ऐश्वर्या-अभिषेक को साथ देखकर फैन्स को लगा था कि शायद सब ठीक है। अब बच्चन फैमिली के करीबी सोर्स से जो खबरें आ रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं। सोर्स का कहना है कि उनके बीच कई सालों से दिक्कत चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या बच्चन फैमिली के साथ नहीं रह रहीं।

यहां से तेज हुए चर्चे
अभिषेक बच्चन बीते दिनों एक इवेंट में दिखाई दिए तो उनके हाथों में वेडिंग रिंग नहीं थी। इससे पहले उन्हें कभी ऐसे नहीं देखा गया। उनके ये फुटेज भी तब सामने आए जब पहले से ही उनके और ऐश्वर्या के बीच दूरी बढ़ने की खबरें चल रही थीं। Timesnownews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन परिवार के एक करीबी सोर्स ने बताया है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के परिवार के बीच सब ठीक नहीं है। 

बच्ची के लिए साथ हैं ऐश-अभि
सोर्स ने बताया, बच्ची के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या आज भी साथ हैं। उनके बीच कई साल से दिक्कतें हैं। अब मामला आगे बढ़ चुका है। चर्चा है कि ऐश्वर्या बच्चन रेजिडेंस भी छोड़ चुकी हैं। वह अपना वक्त अपनी मां और बच्चन रेजिडेंस में अपनी बेटी के बीच बांटती हैं। वहां वह अपने ससुराल वालों से एकदम अलग रहती हैं।

बीच में फंसे अभिषेक
कई सोर्सेज के मुताबिक, ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन के बीच कुछ सालों से बातचीत बंद है। दोनों एक-दूसरे को एकदम इग्नोर कर देती हैं। सास-बहू के झगड़े में अपने परिवार के प्रति ईमानदारी औऱ बीवी- बच्ची के प्रति जिम्मेदारी के बीच फंस गए हैं। 

क्या होगा तलाक?
ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच भविष्य में तलाक नहीं होगा क्योंकि बच्चन फैमिली हाई-प्रोफाइल है। साथ ही ऐश्वर्या भी बड़ी हस्ती हैं और इस तरह के स्कैंडल्स नहीं झेल पाएंगी। हालांकि बच्चन परिवार से ऐश्वर्या का बढ़ती दूरी से परिवार और करीबी परेशान हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें