Exclusive: पापा अजय की फिल्म देखकर बेटा युग देता है ये सलाह, जानकर चौंक जाएंगे
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर 'दे दे प्यार दे' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय 50 साल के पिता का रोल निभा रहे हैं जिन्हें 26 साल की एक लड़की (रकुल) से प्यार हो जाता है।...
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर 'दे दे प्यार दे' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय 50 साल के पिता का रोल निभा रहे हैं जिन्हें 26 साल की एक लड़की (रकुल) से प्यार हो जाता है। तब्बू, अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी। तो हाल ही में अजय ने लाइव हिन्दुस्तान से एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान कई दिलचस्प बातें बताईं।
अजय से जब पूछा कि क्या उनके बेटे युग उनकी फिल्म देखते हैं और क्या वो उनकी फिल्म देखकर कभी उन्हें कुछ कमेंट करते हैं तो अजय ने कहा, 'वो 8 साल का बच्चा है, लेकिन उनका एक्सपोजर बहुत ज्यादा हो गया है। उन्हें सब पता है, वो अच्छे से जज करते हैं। वो मुझे बोलता है पापा आपको डांस नहीं करना चाहिए।'
अजय से आगे पूछा कि इतने सालों से काम करने के बाद उन्होंने कभी ब्रेक नहीं लिया तो इस पर उन्होंने कहा, 'इतने सालों से काम करते आ रहे हैं तो ऐसा लगता है कि ब्रेक ले लेना चाहिए। अब छुट्टियों पर चला जाऊं, लेकिन फिर पांचवे दिन लगता है कि अब क्या करूं। तो ये जो डर होता है कि अपने साथ क्या करूं तो इससे आप काम करने का और मन बनाते हैं।'
करीना-सैफ के उम्र के फासले वाले डायलॉग पर ये था छोटे नवाब का रिएक्शन...
अजय से जब पूछा गया कि करीना-सैफ के उम्र के फासले वाले डायलॉग पर क्या अभी तक करीना या सैफ ने कोई रिएक्शन दिया तो अजय ने कहा, 'हम दोनों 'तानाजी' फिल्म में साथ काम कर रहे थे। मैंने सैफ से कहा देख मैंने क्या बोला है तेरे बारे में तो वो हंस रहा था।'