आउटसाइडर्स से चिढ़ते हैं सलमान खान? उमर रियाज के बाहर होने पर केआरके का ट्वीट वायरल
बिग बॉस 15 से उमर रियाज के बाहर होने के बाद केआरके उर्फ कमाल राशिद खान का ट्वीट वायरल है। इस ट्वीट में उन्होंने सलमान खान पर फिर से निशाना साधा है। हालांकि केआरके ने सलमान का नाम नहीं लिखा लेकिन...

इस खबर को सुनें
बिग बॉस 15 से उमर रियाज के बाहर होने के बाद केआरके उर्फ कमाल राशिद खान का ट्वीट वायरल है। इस ट्वीट में उन्होंने सलमान खान पर फिर से निशाना साधा है। हालांकि केआरके ने सलमान का नाम नहीं लिखा लेकिन जगजाहिर है कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि यह आदमी गलत है। बिग बॉस पर केआरके ने और भी ट्वीट किए हैं। एक में लिखा है कि वह वीडियो रिव्यू करना चाहते हैं। साथ ही उमर रियाज के केस के बारे में लोगों से डिटेल भी मांगी है। बता दें कि उमर प्रतीक सहजपाल के साथ हाथापाई करने के बाद शो से बहार हुए हैं।
सलमान को लिखा, गलत आदमी
केआरके ने ट्वीट किया है, मैं बिग बॉस शो नहीं देखता, लेकिन सुना है कि उमर रियाज के साथ काफी नाइंसाफी हुई है। मैं तो कबसे कह रहा हूं कि ये आदमी गलत है। वह बाहर के लोगों से नफरत करता है। अहंकार में अंधा हो चुका है।
I don’t watch #BiggBoss show. Lekin Suna Hai Ki #UmarRiaz Ke Saath Badi Na Insaafi Huyee Hai. Main Toh Kabse Kah Raha Hun, Ki Ye Aadmi Galat Hai. He hates outsiders. अहंकार में अंधा हो चुका है!
— KRK (@kamaalrkhan) January 10, 2022
केआरके ने मांगी उमर केस की डिटेल
इसके बाद एक और ट्वीट किया है, मैं बिग बॉस नहीं देखता तो मुझे उमर रियाज केस के बारे में कुछ नहीं पता। क्या मुझे कोई डिटेल बता सकता है ताकि मैं रिव्यू वीडियो बना सकूं।
I don’t watch #BiggBoss So I don’t know anything about #UmarRiaz case. Can someone give me details to make video review!
— KRK (@kamaalrkhan) January 10, 2022
सलमान ने लगाई थी उमर की डांट
बता दें कि टिकट टु फिनाले टास्क प्रतीक और उमर के बीच झगड़ा हो गया था। इस पर कुछ लोगों ने उमर को बाहर निकालने की मांग की थी तो कुछ लोगों ने ये भी सिंबा ने जब उसे स्वीमिंग पूल में फेंका तो उन पर ऐक्शन नहीं लिया गया था। रविवार को वीकेंड का वॉर एपीसोड में सलमान खान ने उमर की डांट लगाई। वहीं पैनलिस्ट के रूप में पहुंची गीता कपूर ने भी कहा कि उमर का अग्रेशन उनके प्रोफेशन पर सूट नहीं करता। इसके बाद उमर के इविक्शन का फैसला सुनाया गया था।