Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़after sidhu moosewala death singer mika singh gets police protection in jodhpur - Entertainment News India

सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद जोधपुर में बढ़ाई गई सिंगर मीका सिंह की सिक्योरिटी, पुलिस टीम हुई अलर्ट

सिद्धू मूसेवाला के निधन से सभी सदमे में हैं। इसी बीच मीका सिंह की भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। सिंगर फिलहाल जोधपुर में अपने शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं जहां उनका स्वयंवर किया जाएगा।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 May 2022 05:59 PM
share Share

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन से हाल ही में सभी सदमे में हैं। भले ही वह पंजाबी सिंगर थे, लेकिन उनके निधन की जानकारी सुनने के बाद से पूरा देश दुखी है। सिद्धू मूसेवाला के निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताया है। वहीं मीका सिंह, सिद्धू मूसेवाला को लेकर कई स्टेटमेंट्स दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि सिद्धू को कई गैंगस्टर्स से धमकियां आ रही थीं। अब इसके बाद मीका की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बता दें कि मीका इन दिनों जोधपुर में अपने रिएलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं। इस शो में उनका स्वयंवर किया जाएगा।

जोधपुर में बढ़ाई सिक्योरिटी

जोधपुर में ही मीका की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम को होटल उम्मेद भवन में लगा दिया गया है जहां मीका सिंह की शादी का शो मीका दी वोटी के लिए रह रहे हैं। वहीं कुछ पुलिस वाले होटल के बाहर भी हैं। इसकी जानकारी जोधपुर डीसीपी भुवन भूषण यादव ने इंडिया टुडे को दी है।

सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद लिया ये फैसला

उन्होंने कहा, 'हमने मीका सिंह की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। उन्होंने इसकी रिक्वेस्ट नहीं की थी, लेकिन हमने उन्हें एक्स्ट्रा सिक्योरिटी दी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद हमने ये सावधानी बर्ती है।'

उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस पेट्रोल कार होटल के बाहर राउंड मारती रहेगी और वहां ध्यान रखेगी। 

मीका ने क्या कहा

इससे पहले इंडिया टुडे को ही दिए इंटरव्यू में मीका ने सिद्धू मूसेवाला और उनके निधन को लेकर बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने कहा, '4 साल पहले सिद्धू ने मुझे बताया था कि उन्हें धमकियां आ रही हैं गैंगस्टर्स से। कुछ गैंगस्टर्स उनसे पैसे लेना चाहते थे। पिछले हफ्ते ही सिद्धू मुंबई आए थे और उन्होंने कहा था कि वह मुंबई में फ्री घूम सकते हैं बिना किसी सिक्योरिटी के। मैंने उन्हें कहा था कि आने वाले समय में मुंबई में शिफ्ट हो जाएं।'

मीका सिंह ने ये भी कहा कि एक बड़ी गैंग पंजाब में एक्टिव है और उनका ही सिद्धू के मौत में हाथ है।  

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें