after rashmika mandana deepfake video katrina kaif tiger 3 towel morphed photo goes viral रश्मिका मंदाना के वीडियो के बाद कटरीना कैफ की टॉवल वाली फोटो से छेड़छाड़, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़after rashmika mandana deepfake video katrina kaif tiger 3 towel morphed photo goes viral

रश्मिका मंदाना के वीडियो के बाद कटरीना कैफ की टॉवल वाली फोटो से छेड़छाड़

Katrina Kaif Morphed Photo: टाइगर 3 में कटरीना कैफ का टॉवल वाला सीन काफी चर्चा में है। इसमें वह हमाम के अंदर फाइट कर रही हैं। कुछ लोगों ने इस सीन की तस्वीर को मॉर्फ करके सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 7 Nov 2023 09:38 AM
share Share
Follow Us on
रश्मिका मंदाना के वीडियो के बाद कटरीना कैफ की टॉवल वाली फोटो से छेड़छाड़

रश्मिका मंदाना के एडिटेड वीडियो के बाद अब कटरीना कैफ की तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ कर दी गई है। उनकी टाइगर 3 की चर्चित टॉवल वाली मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। ओरिजिनल तस्वीर कटरीना ने 6 नवंबर को ही पोस्ट की थी। देर रात तक इसे एडिट करके कुछ लोगों सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कटरीना का यह सीन टीजर के वक्त से ही सुर्खियों में है। कटरीना मीडिया से बोल चुकी हैं कि इसे करना आसान नहीं था। 

कटरीना ने दिखाई मेहनत
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सुर्खियों में था। अब कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म की एक तस्वीर को मॉर्फ कर दिया गया है। यह टाइगर 3 का एक सीन है जो उन्होंने रीसेंटली अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। कटरीना ने लिखा था कि वह टाइगर 3 के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं। फोटो के साथ उनका वर्कआउट वाली कई वीडियो क्लिप्स भी थीं। कटरीना ने लिखा था, मेरे लिए जब टाइगर का समय आता है तो, यह अपनी क्षमता से आगे जाने का वक्त होता है। मैं खुद की सहनशक्ति की परीक्षा ले रही हूं और इसमें ताकत का अहसास  हो रहा है। किसी ने मुझसे एक बार कहा था कि दर्द सिर्फ सेंसेशन है... इससे मत डरो, दर्द से मत भागो। 

डीपफेक वीडियो पर मचा था बवाल
कटरीना ने इस पोस्ट के साथ लास्ट में फोटो शेयर की है। इसमें कटरीना मिशेल ली के साथ फाइट करती दिख रही हैं। बता दें कि रश्मिका मंदाना का एक AI जेनरेटेड फेक वीडियो हाल ही में वायरल था। इस पर कई सिलेब्स ने नाराजगी जताई थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि इस पर लीगल एक्शन लेना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने AI के गलत इस्तेमाल की आलोचना की थी। रश्मिका मंदाना ने पोस्ट करके लिखा था कि यह बहुत खतरनाक है और वह डरी हुई हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें