The Kerala Story: कमल हासन के बाद अब अनुराग कश्यप का आया रिएक्शन, कहा- बैन नहीं लगना चाहिए लेकिन...
कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'केनेडी' को जिस तरह का रिएक्शन मिला है उससे डायरेक्टर अनुराग कश्यप गदगद हैं। बेबाक राय रखने वाले अनुराग कश्यप ने 'द केरल स्टोरी' पर खुलकर राय रखी है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की फिल्म 'केनेडी' की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट लीड रोल में हैं। वहां जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली अनुराग कश्यप उससे बेहद खुश हैं। स्क्रीनिंग के बाद करीब 7 मिनट तक उन्हें स्टैंडिंग ओवैशन मिला। अनुराग इससे पहले भी अपनी फिल्मों को लेकर कान्स जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बस इतनी उम्मीद है कि जो बात वह फिल्म के जरिए दिखाना चाहते हैं वह दर्शकों तक पहुंच जाए।
फिल्म को बताया प्रोपेगैंडा
अनुराग अपने बेबाक बयान के लिए जाते हैं। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने इस वक्त की विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बारे प्रतिक्रिया दी। 'द केरल स्टोरी' पर जब बैन लगा था तब अनुराग ने ट्वीट कर कहा था कि वह इसके बैन के खिलाफ हैं। अब उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, 'सच कहूं तो आप आज के वक्त में राजनीति से बच नहीं सकते। सिनेमा के लिए गैर-राजनीतिक होना कठिन है। द केरल स्टोरी जैसी बहुत सी फिल्में बनाई जा रही हैं जिन्हें हम प्रोपेगैंडा कहते हैं। मैं किसी भी चीज पर बैन लगाने के पूरी तरह से खिलाफ हूं लेकिन यह एक प्रोपेगैंडा फिल्म है। यह पॉलिटिकल है। मैं ऐसी फिल्म नहीं बनाना चाहता जो काउंटर-प्रोपेगैंडा लगे।'
एक्टिविस्ट नहीं दिखना चाहते
वह आगे कहते हैं, 'एक फिल्ममेकर के रूप में मैं एक एक्टिविस्ट की तरह नहीं दिखना चाहता। मैं सिनेमा बना रहा हूं।' क्या उन्हें लगता है कि वह ऐसी फिल्म बना सकते हैं जो सामाजिक-राजनीतिक माहौल को दिखाए। अनुराग कहते हैं, 'अगर आप ईमानदार हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। वो ऐसी किसी चीज को बंद नहीं कर सकते जो तथ्यात्मक हो और पक्ष नहीं ले रही हो। काउंटर प्रोपेगैंडा बेईमानी भी हो सकती है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वे इससे लड़ नहीं सकते।'
सनी लियोनी के बारे में बोले अनुराग
फिल्म 'केनेडी' में सनी लियोनी को लेने के बारे में अनुराग ने कहा, 'हमने ऑडिशन किया कि क्या वह हमारे जैसे छोटे बजट की फिल्म के साथ आएंगी।' उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने सनी का टीवी पर इंटरव्यू देखा था जहां उन्होंने खुद की बात बहुत अच्छे तरीके रखी जबकि जो शख्स इंटरव्यू ले रहा था वह उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश कर रहा था। अनुराग ने कहा, 'उन्होंने जिस तरह से जवाब दिया मुझे पता था कि वह स्पेशल हैं। साथ ही मैं उन्हें एक मां के रूप में देखता हूं। वह कितनी कमाल की मां हैं। यह कितनी दुखद बात है कि लोग उनके अतीत, चेहरे और शरीर से अलग नहीं देख पाते। उनकी आंखों में देखो। आप उनमें और भी बहुत कुछ देखेंगे।'
