Adipurush के पोस्टर के बाद टीजर का भी उड़ा मजाक, यूजर ने कहा- ‘हाई बजट की कार्टून फिल्म’
ओम राउत के निर्देशन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रविवार की शाम को रिलीज कर दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और इसे कार्टून फिल्म कह रहे हैं।
Adipurush Teaser Release: ओम राउत के निर्देशन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रविवार की शाम को रिलीज कर दिया गया। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में है। ‘आदिपुरुष‘ की कहानी रामायण पर आधारित है। प्रभास ने भगवान राम की भूमिका की है जबकि सैफ अली खान लंकेश बने हैं। बड़े बजट की यह फिल्म अगले साल आएगी। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पोस्टर आने के बाद से ही टीजर का फैन्स इंतजार कर रहे थे लेकिन अब ट्विटर पर देखें तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है
निराश हुए यूजर्स
टीजर में वीएफएक्स का जमकर मजाक बन रहा है। वीडियो की शुरुआत में प्रभास पानी के अंदर तपस्या करते हैं। बर्फ के बीच नीली आंखों के साथ लंकेश बने सैफ की झलक दिखाई जाती है। एक अन्य सीन में वह एक महिला को अपने 10 सिर दिखाते हैं। सैफ ड्रैगननुमा एक क्रिएचर पर सवारी करते हैं। टीजर देखने के बाद यूजर का कहना है कि इसे जल्दबाजी में रिलीज कर दिया गया है। तो कई यूजर ने कहा कि जैसे एक कार्टून फिल्म देख रहे हैं। गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष‘ के पोस्टर को भी यूजर्स ने पसंद नहीं किया। पोस्टर को लेकर खूब ट्रोल किया गया था।
सोशल मीडिया रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, ‘आदिपुरुष के टीजर के बाद, मैं कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर बहुत मेहनत की गई है। अयान के लिए इज्जत बढ़ गई। आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद मुझे थियेटर जाने की इच्छा है लेकिन वीएफएक्स पंच गायब होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बड़े बजट में कार्टून फिल्म।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘टीजर बहुत ही खराब है। यह एनिमेटेड फिल्म जैसी है। वीएफएक्स इतना खराब है कि कार्टून चैनल्स में अच्छी फोटोग्राफी होती है। इस फिल्म को पोगो चैनल पर रिलीज किया जाना चाहिए।‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आदिपुरुष ने इतनी अच्छी गाथा को जबरदस्ती के वीएफएक्स के चक्कर में अजीब बना दिया...काफी उम्मीदें थीं लेकिन निराशा हाथ लगी।‘
एक यूजर ने लिखा, ‘आदिपुरुष के सैटेलाइट राइट पोगो चैनल के पास हैं।‘ एक अन्य ने कहा, ‘आप इस तरह रामायण को कैसे बर्बाद कर सकते हैं। अगर आप न्याय नहीं कर सकते तो कृपया इसे खराब मत करिए‘।
कब रिलीज होगी फिल्म
‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले अजय देवगन के साथ ‘तानाजी’ बनाई थी।