फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAdipurush Second Trailer Release Ravan and Ram New Looks Come Out with Extra Dialogues Entertainment News India

Adipurush Second Trailer: 'आदिपुरुष' के नए ट्रेलर में आखिर नया क्या है? फिर छिपाया रावण का लुक

Adipurush Trailer 2: फिल्म आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पहले ट्रेलर के मुकाबले इसमें कई सारी नई चीजें जोड़ी गई हैं, लेकिन फिर भी कई चीजें ट्रेलर वन की तरह ही रखने की कोशिश की है।

Adipurush Second Trailer: 'आदिपुरुष' के नए ट्रेलर में आखिर नया क्या है? फिर छिपाया रावण का लुक
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 06 Jun 2023 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों में कई डायलॉग और फिल्म के कई दमदार सीन दिखाए जा चुके हैं और अब इस नए ट्रेलर में आपको फिल्म की कुछ और नई झलकियां देखने को मिलेंगी। उदाहरण के लिए सीता हरण वाले सीन की थोड़ी सी झलक और दी गई है। राम और रावण के कुछ नए डायलॉग जोड़े गए हैं और बैकग्राउंड स्कोर में भी एकाध जगह नयापन दिखाई पड़ता है।

आदिपुरुष के नए ट्रेलर में आखिर नया क्या?
फिल्म का दूसरा ट्रेलर न सिर्फ पहले वाले से ज्यादा बड़ा है बल्कि VFX के मामले में भी कई नई सीन दिखाता है। हालांकि पहले ट्रेलर और दूसरे ट्रेलर में कुछ समानताएं भी हैं, उदाहरण के लिए दूसरे ट्रेलर में भी रावण का लुक रिवील नहीं किया गया है। हालांकि साधु के भेष में रावण सीता का हरण करते वक्त दिखाई पड़ता है लेकिन रावण के लुक जैसे मेकर्स ने टीजर में रिलीज किए थे, वो गायब हैं।

VFX को लेकर लंबी चली ओम की लड़ाई
बता दें कि फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद इतना विवाद हुआ था कि मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट ही कई बार आगे खिसकानी पड़ी। डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म पर फिर से काम किया और अब VFX पहले की तुलना में कहीं बेहतर हैं। हालांकि VFX वाली फिल्मों के साथ तुलना करने पर अभी भी ये सीन कमजोर ही नजर आते हैं, लेकिन राम के साथ भारत की जनता का प्रेम और दमदार म्यूजिक के बल पर फिल्म के सुपरहिट होने की संभावनाएं पूरी हैं।

हर शो में खाली रहेगी थिएटर की एक सीट
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया था कि फिल्म की रिलीज के वक्त हर थिएटर में एक सीट खाली छोड़ी जाएगी। यह जानकारी सामने आई तो दर्शक अचरज में पड़ गए और सोचने लगे कि क्या किसी वीआईपी के लिए ऐसा किया जा रहा है। लेकिन जब जवाब आया तो फैंस के चेहरों पर मुस्कान खिंच गई। दरअसल मेकर्स हर थिएटर में एक सीट राम के नाम की छोड़ रहे हैं जिस पर कोई नहीं बैठेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें