Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़actress mouni roy open up on metoo movement

#Metoo:मौनी रॉय ने कहा, उम्मीद है अभियान असफल नहीं होगा

एक्ट्रेस मौनी रॉय को उम्मीद है कि देश में चल रहा 'मी टू' अभियान अन्य मुद्दों की तरह असफल नहीं होगा। दरअसल, शुक्रवार को  बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में मॉनी ने ये बात की। जब इवेंट के दौरान...

मुंबई, एजेंसी Sat, 13 Oct 2018 05:26 PM
हमें फॉलो करें

एक्ट्रेस मौनी रॉय को उम्मीद है कि देश में चल रहा 'मी टू' अभियान अन्य मुद्दों की तरह असफल नहीं होगा। दरअसल, शुक्रवार को  बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में मॉनी ने ये बात की। जब इवेंट के दौरान उनसे मीटू अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह वह समय है, जब महिलाओं को अपनी जिंदगियों में सामना किए गए उत्पीड़न के खिलाफ बोलना चाहिए। अगर वे इसके बारे में अभी नहीं बोलेंगी तो कब बोलेंगी।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उहें अपने मामले को अदालत में ले जाना चाहिए लेकिन यह तभी होगा जब आप वर्तमान हालात के बारे में बात करेंगे क्योंकि कुछ मामले हैं, जो कई साल पहले हुए हैं, जिसमें न्याय पाने के लिए कोई सबूत नहीं बचे हैं। मुझे लगता है कि चाहे वह पुरुष हो या महिला, जो किसी प्रकार के भी उत्पीड़न का सामना कर रहे हों उन्हें आगे आकर बोलना चाहिए क्योंकि यह बहुत जरूरी है।”

उन्होंने आशा जताई कि देश में चल रहा यह अभियान असफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'न केवल फिल्म जगत, मुझे वास्तव में लगता है हमारे पड़ोस या कभी कभार हमारे परिवारो में लड़के और लड़कियां समेत छोटे बच्चों को भी इसी तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है क्योंकि वह इसके बारे में नहीं बोल पाते।'

उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ प्रार्थना करती हूं कि यह अभियान असफल नहीं होगा क्योंकि हमारे देश में कभी कभार कुछ विशेष मुद्दे गति पकड़ लेते हैं और कुछ दिनों बाद कोई भी उनके बारे में न तो बात करता हैं और न ही उन्हें याद करता है।' 

बता दें कि मौनी जल्द ही 'मेड इन चाइना' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं, यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें