Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Actors are not good friends say Sunny Leone

एक्टर अच्छे दोस्त नहीं होते : सनी लियोनी

फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ में काम करने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी को बॉलीवुड में सात साल हो गए हैं। अब वह इस इंडस्ट्री को करीब से जानती हैं। उनका मानना है कि...

एक्टर अच्छे दोस्त नहीं होते : सनी लियोनी
Amit Gupta ऋषभ सूरी, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2019 01:06 PM
हमें फॉलो करें

फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ में काम करने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी को बॉलीवुड में सात साल हो गए हैं। अब वह इस इंडस्ट्री को करीब से जानती हैं। उनका मानना है कि यहां रहकर मैंने जाना है कि एक्टर अच्छे दोस्त नहीं हो सकते।
38 साल की यह अभिनेत्री कहती हैं, ‘मुझे यहां काम करना बहुत पसंद है। मैं इंडस्ट्री के थोड़े बहुत अच्छे लोगों से मिली हूं, कुछ वे लोग हैं, जिन्हें मैं थोड़ा बहुत जानती हूं और कुछ वे, जिन्हें मैं ज्यादा नहीं जानती। जिन लोगों से भी मैं यहां मिली हूं, वे बहुत अच्छे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर हम सभी अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त रहते हैं। यही वजह है कि एक्टर अच्छे दोस्त नहीं बन सकते और इसमें मैं खुद को भी शामिल करती हूं।’ 
हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस इंडस्ट्री में ईष्र्या और गलाकाट प्रतिस्पर्धा है। सनी बताती हैं, ‘अगर सच कहूं, तो मुझे लगता है कि हमेशा काम में व्यस्त रहने, काम के लिए यात्रा करने तथा और भी कई सारे काम करते रहने के कारण एक्टर हमेशा व्यस्त रहते हैं और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाते।’
सनी जल्द ही एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक बिहारी लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी। आज सब बॉलीवुड में नाम कमाने और कुछ बेहतर करने में व्यस्त हैं और देखा जाए तो समय वाकई बहुत कीमती है। इस पर वह कहती हैं, ‘मुझे मिली सबसे अच्छी सलाह  में से एक यह है कि समय के पाबंद रहें। यह  एक ऐसी बात है, जिसे मैं हमेशा याद रखती हूं। इसलिए अगर आप किसी शो, फिल्म या अन्य चीज के लिए अपना समय देते हैं, तो आपको उसके प्रति ईमानदार होना पड़ता है और उसके अनुसार ही चलना पड़ता है। इस इंडस्ट्री में करियर शुरू करने के बाद से अब तक मैं इस सलाह का पालन करती रही हूं। मैं कोशिश करती हूं कि हमेशा समय की पाबंद रहूं।’ करियर के दौरान उनको दी गई सबसे बुरी सलाह क्या है? इसके जवाब में फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014) की अभिनेत्री कहती हैं, ‘मुझे दी गई सबसे बुरी सलाह यह है कि सब कुछ देखते हुए भी अनजान बने रहना और यह बोलना कि अरे यार, सब चलता है। - अरे, इस बात का क्या मतलब है! फिल्म के नजीते, प्रोडक्शन, शूट... या अगर कुछ भी अजीब हो रहा है और आप इसके बारे में जानते हैं, और कोई यह कह दे कि चल हट, टेंशन मत ले, तो यह चीज सही नहीं है। जब भी कोई मुझे इस तरह की सलाह देता है, तो मेरे मन में आता है कि मैं उसे कहूं कि क्या बोल रहे हो? क्या बात कर रहे हो? इससे बुरी कोई सलाह नहीं हो सकती।’ 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें