Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Actor Shruti Marathe recalls shutting down film producer who allegedly demanded sex for role

कास्टिंग काउच पर सामने आई मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे, खोली प्रोड्यूसर की पोल

बॉलीवुड में साल 2018 में मी टू मूमेंट पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस कैपेंन के तहत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच और यौन शोषण की घटनाओं को शेयर किया था। अब मराठी एक्ट्रेस...

कास्टिंग काउच पर सामने आई मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे, खोली प्रोड्यूसर की पोल
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 5 April 2019 12:26 PM
share Share

बॉलीवुड में साल 2018 में मी टू मूमेंट पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस कैपेंन के तहत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच और यौन शोषण की घटनाओं को शेयर किया था। अब मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे ने सोशल मीडिया पर कास्टिंग काउच के वाकये के बारे में खुलासा किया है। मराठी एक्ट्रेस श्रुति अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के वाकये को ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के इंस्टा पेज पर शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे उन्हें फिल्म के ऑडिशन के वक्त कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“I’ve been in this industry since I was 16 years old. Over the years I’ve been celebrated in the limelight & shamed behind the camera. People have a misconception that actors lead a comfortable life & always feel good about themselves–that’s not true. Whether we like it or not, whether we feel right or not, we have to be the best versions of ourselves. There are no ‘bad days’. I remember, early on in my career, for a south film, I was asked to wear a bikini–I agreed without thinking twice. Questions like, ‘How are you going to shoot it?’ or ‘Is it required?’ didn’t even cross my mind. I was getting an opportunity to be in a film & that’s all that mattered! Years later when I gained popularity in a Marathi show, people looked me up & stumbled upon the bikini scene. I was trolled for the way I looked & how it was shot. Do you know how much that damages your self-esteem? I put myself out there without any barriers–but I wasn’t accepted; I was objectified. I still continued working as if it didn’t bother me. But I had a dream. I’d worked so hard & was finally moving forward, I wasn’t going to let it go–just because someone else had a problem, they weren’t in my shoes & would never know what it felt like. Slowly, I made myself tougher. Once I met a producer who’d offered me a lead role. At first he was professional, but soon he began using the words, ‘compromise’ & ‘one night’. I couldn’t let this slip so I asked him, ‘If you want me to sleep with you, who are you making the hero sleep with?’ He was stunned. I immediately informed others of his behaviour & they asked him to leave the project. All it took was one minute of being fearless–that day, I didn’t just stand up for me... I stood up for every woman who’s been objectified & judged for simply being who she is; for simply being ambitious. Why should the archaic rules of society & today's so-called modern world stop me? My clothes don’t define me–my talent does, my hard work does, my success does & I think it’s high time, people realise that.” ----- HoB with #FlipOnErosNow brings to you stories of people who have dealt with uncertainties and insecurities that life throws your way and have emerged triumphant

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay) on

एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर ने लीड रोल देने के एवज में सेक्सुअल फेवर मांगा था। और किस तरह से श्रुति ने निर्माता को जवाब दिया।  

श्रुति ने अपने पोस्ट में लिखा- मैंने पूछा कि तुम चाहते क्या हो कि मैं तुम्हारे साथ सोऊं, आप हीरो को किसके साथ सुला रहे हैं। मेरे मुंह से ये बात सुनकर वो चौंक गया है। मैंने उसके इस हरकत के बारे में मैंने जब दूसरों को बताया तो उसे वह प्रोजेक्ट छोड़ने के लिए कहा गया। श्रुति लिखती हैं- मुझे फीयरलेस बनने के लिए महज 1 मिनट लगा था। मैं न केवल अपने लिए खड़ी हुई बल्कि उन महिलाओं के लिए स्टैंड लिया जिन्हें जज किया जाता है। मेरे कपड़े मुझे डिफाइन नहीं करते। मेरा टैलेंट, मेहनत और मेरी सक्सेस मुझे परिभाषित करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इस चीज को समझने का वक्त आ गया है। 

श्रुति ने बिकिनी पहनने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा- करियर के शुरुआत में साउथ की फिल्मों में मुझे बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था। मैंने बिना दूसरी बार सोचे हां कह दिया था। एक्ट्रेस लिखती हैं- मेरे मन में ऐसे कोई सवाल नहीं आया कि- मैं कैसे इसे शूट करूंगी? क्या इसकी जरूरत है?उस वक्त मेरे लिए मूवी में काम करना काफी था। कई साल बाद मुझे बिकिनी सीन के लिए ट्रोल किया गया था। हालांकि, मैं इसकी परवाह किए बिना अपना काम करती रही थी। 

A post shared by Shruti Marathe (@shrumarathe) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें