Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Abhishek Bachchan responded to Twitter user said that he is a better actor than his father Amitabh Bachchan

फैन ने अभिषेक को बताया अमिताभ बच्चन से बेहतर एक्टर, जूनियर बी ने दिया ये जवाब

'जूनियर बी' यानी बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिषेक का नाम उन सितारों में भी शुमार है, जो ट्रोल्स को इग्नोर नहीं करते बल्कि प्यार से बोलती बंद करते हैं।...

फैन ने अभिषेक को बताया अमिताभ बच्चन से बेहतर एक्टर, जूनियर बी ने दिया ये जवाब
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 9 May 2021 03:03 PM
हमें फॉलो करें

'जूनियर बी' यानी बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिषेक का नाम उन सितारों में भी शुमार है, जो ट्रोल्स को इग्नोर नहीं करते बल्कि प्यार से बोलती बंद करते हैं। हालांकि अभिषेक अपने फैन्स पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार भी लुटाते नजर आते हैं। इस बीच अभिषेक अपने एक सोशल मीडिया रिप्लाई के चलते चर्चा में हैं।

फैन ने की तारीफ
दरअसल अभिषेक बच्चन हाल ही में वेब फिल्म "द बिग बुल" में नजर आए थे। इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से अभिषेक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 8 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म अभी तक चर्चा में बनी हुई है और फैन्स अभिषेक की तारीफ करते नजर आते हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक को अमिताभ बच्चन से अच्छा कलाकार बताया है।

अभिषेक ने जीता दिल
एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक के एक ट्वीट पर कमेंट किया, 'मैंने बिग बुल देखी और बात जब एक्टिंग की हो तो मुझे लगता है कि आप बिग बी (अमिताभ बच्चन) से भी बेहतर हो। खुश रहो गुरु भाई।' अभिषेक ने इस फैन को जवाब देते हुए लिखा, ' आपकी इस तारीफ के लिए आपका बहुत शुक्रिया सर, लेकिन कोई भी उनसे बेहतर नहीं हो सकता है।'

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 8, 2021


कूकी गुलाटी का है निर्देशन
गौरतलब है कि द बिग बुल का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने हेमंत शाह का किरदार निभाया है। फिल्म में अभिषेक के साथ इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, सुप्रिया पाठक, महेश मांजरेकर, सौरभ शुक्ला और राम कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें