फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAbhishek Bachchan and Yami Gautam Starrer Dasvi Part 2 Scripting Begins Got Nod from Producer Dinesh Vijan Entertainment News India

अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' के पार्ट 2 पर काम शुरू, जानिए शूटिंग और कास्टिंग से जुड़े जरूरी डिटेल्स

Dasvi Part 2 Release Date: अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'दसवीं' के दूसरे पार्ट पर मुहर लग गई है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू हो गया है और जल्द ही शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' के पार्ट 2 पर काम शुरू, जानिए शूटिंग और कास्टिंग से जुड़े जरूरी डिटेल्स
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 May 2023 11:16 AM
ऐप पर पढ़ें

अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'दसवीं' को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। पिछले साल 7 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म एक राजनेता की कहानी थी जो जेल में रहकर पढ़ाई करता है और 10वीं परीक्षा पास करता है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.8 रेटिंग मिली थी और दर्शक लंबे वक्त से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। OTT प्लेटफॉर्म NETFLIX पर रिलीज हुई इस फिल्म के चाहने वालों के लिए एक गुड न्यूज ये है कि इस बात का ऐलान हो चुका है कि दर्शकों को इस फिल्म का सेकेंड पार्ट भी देखने को मिलेगा।

जल्द आएगा 'दसवीं' का दूसरा पार्ट
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक तुषार जलोटा ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और प्रोड्यूसर दिनेश विजान से उन्होंने इसका अप्रूवल भी ले लिया है। जहां तक शूटिंग शुरू होने की बात है तो इस साल के बाद कभी भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। क्योंकि स्क्रिप्टिंग और प्री-प्रोडक्शन से जुड़ी चीजों में काफी वक्त लगा जाएगा। लेकिन क्या सीक्वल में भी अभिषेक बच्चन ही लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे या फिर इस बार कास्टिंग बदलेगी? इस बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

'दसवीं' के लिए अभिषेक को मिला था अवॉर्ड
बता दें कि 'दसवीं' में यामी गौतम जेलर के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया। Filmfare OTT awards 2022 में अभिषेक बच्चन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था और इस फिल्म को बेस्ट फिल्म वेब ऑरिजनल का अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म में अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी की वजह से उनकी एक्टिंग बेहतर हुई है।

आराध्या की वजह से बेहतर हो गई एक्टिंग
अभिषेक बच्चन ने कहा, "जैसा कि आपको कोई भी पेरेंट बताएगा, बच्चे आपके दिमाग और सोच को बहुत बेहतर कर देते हैं। सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी। मैं उन लोगों में से हूं जो अपने परिवार को बहुत तवज्जो देते हैं। तो मुझमें भी जाहिर तौर पर कुछ अलग नहीं है। मेरी क्रिएटिव चॉइस समय के साथ बहुत बदल गई है, अपनी बेटी अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए।"