Hindi NewsEntertainment Newsaamrapali dubey congratulates write motivational quote for dinesh lal yadav aka nirhua

निरहुआ की हार के बाद आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत के बाद सभ ने पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई दी। बीजेपी की ओर से आजमगढ़ से चुनाव लड़े दिनेश लाल यादव हालांकि अखिलेश यादव से हार गए। निरहुआ के हारने के बावजूद उनकी...

निरहुआ की हार के बाद आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 25 May 2019 04:35 PM
हमें फॉलो करें

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत के बाद सभ ने पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई दी। बीजेपी की ओर से आजमगढ़ से चुनाव लड़े दिनेश लाल यादव हालांकि अखिलेश यादव से हार गए। निरहुआ के हारने के बावजूद उनकी कोस्टार और दोस्त आम्रपाली ने उनके लिए एक प्यारा पोस्ट किया है। आम्रपाली ने निरहुआ के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे सबसे चहेते दिनेश लाल यादव को बधाई। उन्होंने अपना बेस्ट दिया। इस खूबसूरत सफर की शुरुआत में आपने कई लोगों के दिलों को जीता है।'

आम्रपाली ने आगे लिखा, 'भोजपुरी फिल्मों के सरताज और अब भाजपा के धुरंधर युवा नेता दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए, जो कि पिछले बार के विजयी प्रत्याशी से ज्यादा रहे। राजनीति के मैदान में दिनेश जी के इस प्रभावशाली शुरुआत को सलाम। आपकी और आपकी पूरी टीम की मेहनत का जवाब नहीं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

बता दें कि निरहुआ, अखिलेश से 2 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए हैं। भले ही निरहुआ हार गए हैं, लेकिन उनका जज्बा अभी भी कायम है। निरहुआ ने ट्वीट कर लिखा,  'ना ये देश रुकेगा, ना ये देश झुकेगा, आए तो मोदी ही'।

 

— CHOWKIDAR Dinesh Lal Yadav (@nirahua1) May 23, 2019

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें