सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' की रियल नायिका बबिता फोगाट को टीवी के डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में पार्टिसिपेट करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए बबिता को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे एक प्यार भरा संदेश भी दिया।
आमिर ने वीडियो में कहा, 'बबिता जी मैंने सुना है कि आप और विवेक 'नच बलिए' में हिस्सा ले रहे हैं। आप जो भी काम उठती है. आप उसमें एक्सेल करती हैं और मुझे पूरा यकीन है कि आप और विवेक हम सबको सरप्राइज करेंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और अगर कोई तकलीफ हो, आपके कॉम्पिटिटर्स अगर आपसे आगे निकल जाए। तो दो-चार धोबी पछाड़ मार दीजिएगा... ऑल द वैरी बेस्ट'।
2 महीने बाद इंस्टाग्राम पर लौटीं ऐश्वर्या, अभिषेक की फोटो शेयर कर लिखी ये बात
सलमान खान को सता रहा बढ़ती उम्र का डर, किया ये खुलासा
नच बलिए 9' कपल डांस रियलिटी शो है। इस साल सुपरस्टार सलमान खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। बबिता भी इस शो में अपने मंगेतर विवेक सुहाग के साथ हिस्सा ले रही हैं। यह शो स्टार प्लस चैनल पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है।
दूसरी तरफ आमिर खान भी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में व्यस्त है। यह फिल्म हॉलीवुड ब्लॉक-बस्टर 'Forrest Gump' का ऑफिशियल अडॉप्टेशन हैं। फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर नजर आने वाली हैं।